स्लिम दिखने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन ड्रेसिंग ट्रिक्स

अगर आप खुद को कुछ इस तरह स्टाइल करना चाहती हैं कि आप और भी ज्यादा स्लिम नजर आएं तो ऐसे में कुछ ड्रेसिंग ट्रिक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानिए इस लेख में।
image

हम सभी स्लिम ट्रिम दिखना चाहती हैं और इसके लिए सबसे पहले जिम और डाइटिंग शुरू करती हैं। लेकिन इससे आपको इंस्टेंट रिजल्ट नहीं मिलते हैं। यही वजह है कि आपको अपनी स्टाइलिंग पर भी उतना ही ध्यान देना होता है। अगर आप स्मार्ट तरीके से खुद को स्टाइल करती हैं तो इससे आपकी बॉडी अधिक टोन्ड नजर आती है।

स्लिम नजर आने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आप अपने लुक में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करें। गहरे रंग के कपड़े पहनने से लेकर परफ़ेक्ट नेकलाइन चुनने तक, ये सभी ड्रेसिंग ट्रिक्स आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

अमूमन हम बस लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए आउटफिट खरीदते हैं, लेकिन आपको वास्तव में उस लुक में बारे में सोचना चाहिए, जैसा आप क्रिएट करना चाहती हैं। मसलन, आप स्लिम और लंबा नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाई-वेस्ट जींस से लेकर वर्टिकल स्ट्राइप्स तक के ऑप्शन को चुन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ड्रेसिंग ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अधिक स्लिम होने का इल्यूजन क्रिएट कर सकती हैं-

डार्क कलर के कपड़े पहनें

How to dress to look slimmer

अगर आप इंस्टेंट स्लिम नजर आना चाहती हैं तो यह ड्रेसिंग ट्रिक यकीनन आपके बेहद काम आने वाली है। कोशिश करें कि आप डार्क कलर के कपड़े जैसे ब्लैक, नेवी और डार्क ब्राउन कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। ये लाइट को अब्जॉर्ब करके स्लिम बॉडी होने का इल्यूजन क्रिएट करते हैं। आप अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए अच्छी तरह से फिटेड ब्लैक ड्रेस या फिर डार्क जींस के साथ डार्क टॉप को पहन सकती है। हेल्महोल्ट्ज़ इल्यूजन की स्टडी भी यह साबित करती है कि गहरे रंग वस्तुओं को छोटा दिखाते हैं, जबकि हल्के रंग उन्हें बड़ा दिखाते हैं। यही कारण है कि काले या गहरे रंग के कपड़े स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करते हैं।

इसे भी पढ़ें:फैमिली फंक्शन में बेस्ट लुक के लिए इन प्रिंटेड साड़ियों को करें अपने वार्डरोब में शामिल

वर्टिकल स्ट्राइप्स का लें सहारा

Dressing tricks to look slim

यह भी स्लिम दिखने का एक अच्छा तरीका है। अगर आप ऐसे आउटफिट को पहनती हैं, जिनमें वर्टिकल स्ट्राइप्स हो तो आपका शरीर अधिक लंबा व पतला नजर आता है। अगर आपको पैटर्न पसंद हैं, तो बड़े, बोल्ड पैटर्न के बजाय वर्टिकल स्ट्राइप्स को पहनें। यॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने पाया कि वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनने वाले लोग हॉरिजोन्टल स्ट्राइप्स पहनने वालों की तुलना में पतले माने जाते हैं, भले ही उनका बॉडी शेप एक जैसा हो।

इसे भी पढ़ें:परफेक्ट फेस्टिव लुक पाने के लिए ईद पर स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाले पाकिस्तानी सूट

हाई-वेस्ट बॉटम्स को बनाएं स्टाइल का हिस्सा

अगर आप स्लिम और अधिक लंबी नजर आना चाहती हैं तो हाई वेस्ट बॉटम्स आपकी वार्डरोब में जरूर होने चाहिए। हाई-वेस्ट जींस, ट्राउजर या स्कर्ट आपके पैरों को लंबा करते हैं और आपकी बॉडी को ऑवरग्लास शेप दिखाते हैं। आप इन्हें टक-इन टॉप या क्रॉप टॉप के साथ पहनें। गोल्डन रेशियो के अनुसार, अनुपात आकर्षक दिखने में अहम भूमिका निभाते हैं। जब आपकी कमर ऊंची दिखती है, तो शरीर अधिक बैलेंस और पतला नजर आता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP