सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अपने लिए अच्छे डिजाइन वाले कपड़ों को खरीदते हैं। इसके साथ मेकअप लुक अच्छा क्रिएट करते हैं। साथ ही, लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी वियर करते हैं। इससे पूरा लुक ही चेंज हो जाता है। लेकिन एक कमी फिर भी रह जाती है। नोज पिन के बिना चेहरा अधूरा सा लगता है। ऐसे में आप अपनी नाक में पहनने के लिए ब्लैक स्टोन वाली नोज पिन को खरीदकर इसे वियर करें। इस तरह की नोज पिन नाक में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइन पहनने के बाद अच्छे लगेंगे।
सिंगल स्टोन वाली नोज पिन
अगर आपको सिंपल लुक रखने का शौक है, तो ऐसे में आप सिंगल डिजाइन वाली नोज पिन को स्टाइल कर सकती हैं। सिंगल स्टोन वाली नोज पिन पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको ज्यादा ऑप्शन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको शेप का ध्यान रखना बै। साथ ही, अपने नाक की शेप का भी तभी ये पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की नोज पिन आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगी। आर्टिफिशियल या सिल्वर हर तरह में आप इसे खरीद सकते हैं।
लेयर स्टोन वाली नोज पिन
आप अगर किसी खास दिन के लिए नोज पिन पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लेयर स्टोन डिजाइन वाली नोज पिन को खरीदकर इसे वियर कर सकती हैं। इश तरह की नोज पिन पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे लुक भी क्रिएटिव लगेगा। ये नोज पिन आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Nose Pin Designs: लंबी नाक पर अच्छी लगेगी ये नोज पिन, ट्राई करें ये डिजाइन
फ्लावर स्टोन डिजाइन वाली नोज पिन
अगर आपको फ्लोरल चीजें ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में आप फ्लावर स्टोन डिजाइन वाली नोज पिन को खरीदकर इसे भी स्टाइल कर सकती हैं। इस फोटो में नजर आने वाली नोज पिन किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल की जा सकती हैं। साथ ही, इसमें अलग-अलग स्टोन और डिजाइन इस पिन का डिजाइन ही बदल देते हैं। ये आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में आर्टिफिशियल डिजाइन में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Nose Pin Design: खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये नोज पिन डिजाइन
इस बार नाक में पहनने के लिए ट्राई करें ये नोज पिन। इसे पहनने से आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको नोज पिन में स्टोन चेंज करने को मिलेगा। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Zavya, TEEJH, Giva, Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों