हैवी एंब्रॉयडरी आउटफिट पहनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, दिखेंगी एकदम स्टनिंग

अगर आप किसी खास अवसर पर हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स यकीनन आपके बेहद काम आएंगे। जानिए इस लेख में। 
tips to follow while wearing a heavy embroidered outfit

जब भी हम किसी खास अवसर के लिए तैयार होती हैं तो सबसे पहले अपने आउटफिट पर ही ध्यान देती हैं। अमूमन शादी या पार्टी में पहनने के लिए हैवी एंब्रायडिड लहंगे, साड़ी या अनारकली पहनना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें आपका लुक बेहद ही रॉयल लगता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हैवी एंब्रायडिड आउटफिट देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हें स्टाइल करना इतना भी आसान नहीं होता है। अगर इन्हें सही तरह से स्टाइल नहीं किया जाता है तो इससे आप खुद को कढ़ाई के नीचे दबा हुआ व थका हुआ महसूस कर सकती हैं।

यही वजह है कि हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहनते समय थोड़ी स्मार्ट स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है। सही ज्वैलरी का चुनाव, लाइट मेकअप, कंफर्टेबल व स्टाइलिश हील्स आपके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहनते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

लुक को करें बैलेंस

475160079_18486332122015215_5411049033736017431_n

जब आप हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहन रही हैं तो ऐसे में आपको अपने लुक को सही तरह से बैलेंस करना आना चाहिए। वरना आपका लुक बहुत अधिक ओवर लग सकता है। ध्यान रखें कि अगर आपका आउटफिट बहुत हैवी एंब्रायडिड है, तो हेयरस्टाइल, मेकअप और ज्वैलरी को सिंपल रखने की कोशिश करें। उदाहरण के तौर पर, हैवी ज़रदोज़ी लहंगे के साथ सॉफ्ट वेव्स, न्यूड मेकअप, स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। वहीं, अगर आउटफिट का नेकलाइन हैवी है तो नेकलेस को स्किप किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- हैवी एंब्रायडरी आउटफिट को स्टाइल करते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएगा आपका लुक

हेयरस्टाइल पर करें फोकस

476762325_18482675719022361_8897683339738196646_n

हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहनते समय हेयरस्टाइल पर खासा ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर आप हाई बन या ब्रेडेड बन बनाती हैं तो इससे एम्ब्रॉयडरी पर ध्यान जाता है। खासकर आउटफिट हाई-नेक है या फिर अगर आप सिर पर दुपट्टा रखने वाली हैं तो यह लुक्स एकदम परफेक्ट है। वहीं, अगर आप ओपन हेयर लुक चाहती हैं तो ऐसे में साइड-स्वेप्ट कर्ल्स या स्लीक पोनीटेल कर सकती है। हेयरस्टाइल में आप डेकोरेटिव पिन्स या गजरा लगा सकती हैं।

पहनें सही हील्स

हैवी एंब्रायडिड आउटफिट पहनते समय सही फुटवियर का चयन करना भी बेहद जरूरी है। इस तरह के आउटफिट के साथ ब्लॉक हील्स, वेजेज या एंब्रायडिड जूतियां बेहद ही कंफर्टेबल व स्टाइलिश लगती हैं। न्यूड या मेटैलिक टोन की फुटवियर ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं।

डिफरेंट तरीके से करें दुपट्टा स्टाइल

419858390_18331968772118856_1935537600630780001_n

जब आप हैवी एंब्रायडिड आउटफिट को एक खास अंदाज में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दुपट्टे को एक खास तरह से ड्रेप करें। मसलन, आप दुपट्टा पहनते समय कमर पर बेल्ट करके पहनें। इससे आपका फिगर भी शेप में दिखेगा। वहीं, आप चाहें तो एक कंधे पर दुपट्टा डालकर पिन से फिक्स करें। यह लुक भी काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें- Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस

पेयर करें क्लच या पोटली बैग

जब आप हैवी एंब्रायडिड आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ क्लच या पोटली बैग को पेयर करने से आपको एक परफेक्ट लुक मिल सकता है। हालांकि, आप ऐसी पोटली या क्लच लें जो आउटफिट से मेल खाती हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP