जब हम किसी स्पेशल ओकेजन के लिए तैयार होती हैं तो सबसे पहले अपने आउटफिट पर फोकस करती है। किसी खास त्योहार या ओकेजन के लिए तैयार होते समय हम हैवी एंब्रायडरी आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। फिर चाहे वह लहंगा हो, साड़ी हो या अनारकली, हैवी एंब्रायडरी आपके लुक को बेहद खास बनाती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को सही तरह से स्टाइल करें। कई बार लड़कियां यह सोचती हैं कि अगर वे हैवी एंब्रायडरी आउटफिट पहन रही हैं तो उनका लुक हमेशा अच्छा ही लगेगा, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
हैवी एंब्रायडरी आउटफिट में खुद को स्टाइल करते हुए आपको अपनी एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर व मेकअप आदि हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखना होता है। अगर आप इसमें गड़बड़ कर देती हैं तो इससे आपका ओवर ऑल लुक खराब हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अक्सर लड़कियां हैवी एंब्रायडरी स्टाइल करते हुए कर बैठती हैं-
हैवी एक्सेसरीज कैरी करना
View this post on Instagram
कई बार ऐसा होता है कि किसी खास फंक्शन के लिए तैयार होते समय हम हैवी एंब्रायडरी के साथ हैवी एक्सेसरीज कैरी करती हैं। लेकिन हैवी एंब्रायडरी आपको पहले से ही एक हैवी लुक देती है। लेकिन अगर इसके साथ हैवी एक्सेसरीज जैसे हैवी नेकलेस, ब्रेसलेट और स्टेटमेंट इयररिंग्स को स्टाइल किया जाए तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। कोशिश करें कि आप हैवी एंब्रायडरी के साथ किसी एक स्टेटमेंट पीस को कैरी करें, जिससे आपका लुक काफी अच्छा करें।
इसे भी पढ़ें- Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस
गलत लेयरिंग करना
साड़ी हो या लहंगा, उसके साथ लेयरिंग करके एक न्यू लुक क्रिएट किया जा सकता है। जैकेट से लेकर दुपट्टे तक, अक्सर हम अपने आउटफिट के साथ लेयरिंग करना पसंद करती हें। लेकिन अगर आप हैवी एंब्रायडरी आउटफिट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ लेयरिंग बहुत ही सोच-समझकर की जानी चाहिए। अगर आप पहले से ही एंब्रायडिड लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ हैवी एंब्रायडिड जैकेट आपके लुक को बिगाड़ देगा। अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप इसके साथ हल्का दुपट्टा या शॉल को स्टाइल करें।
गलत हेयरस्टाइल बनाना
जब आप हेवी एंब्रायडिड आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ आपका हेयरस्टाइल भी बहुत अधिक मायने रखता है। कई बार हम ऐसे हेयरस्टाइल बनाती हैं, जो एंब्रायडरी की डिटेल को ही छिपा देता है, जिससे आउटफिट का लुक निखरकर सामने नहीं आता है। हमेशा कोशिश करें कि आप हैवी एंब्रायडरी के साथ ऐसे हेयरस्टाइल बनाएं, जो उसे कवर ना करें। आप हाफ-अप स्टाइल, स्लीक बन या पोनीटेल बना सकती हैं।
अपने लुक को बैलेंस ना करना
View this post on Instagram
जब आप हैवी एंब्रायडरी आउटफिट पहन रही हैं तो अपने लुक को बैलेंस करना बेहद जरूरी होता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप ऊपर से लेकर नीचे तक बस हैवी कढ़ाई ही पहनती हैं तो इससे आपका लुक काफी बल्की नजर आ सकता है। इसलिए, इसे बैलेंस तरीके से पहनें। मसलन, आप साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी को स्टाइल किया जा सकता है। इसी तरह, यह भी ध्यान रखें कि आउटफिट आपकी बॉडी शेप के अनुसार सही तरह से स्टिच किया गया हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Stud Earrings Designs: हर आउटफिट के साथ स्टाइल करें स्टड इयररिंग्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram/shilpa shetty/kriti sanon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों