सूट की स्लीव्स चौड़ी हो गई है तो टेलर से बनवाएं ये डिजाइन, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

सूट को सिलवाते समय हम अलग-अलग डिजाइन को बाजू में डिजाइन करवाते हैं, ताकि स्लीव्स सुंदर लगे।

tailor hacks tips

जब भी हम सूट लेते हैं या फिर टेलर से सिलवाते हैं तो उसके डिजाइन को अपनी पसंद के हिसाब से बनाते हैं ताकि जब हम उसे वियर करें तो वो परफेक्ट लगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गलत फिटिंग के कारण बाजू चौड़ी हो जाती है, जो बेहद खराब लगती है। ऐसे में जरूर नहीं कि आप इस सूट को पहनना छोड़ दें। बल्कि इसकी स्लीव्स को सही करवाएं कुछ अलग डिजाइन को क्रिएट करवाएं, ताकि जब आप इन्हें वियर करें तो सूट परफेक्ट लगे। चलिए बताते हैं किस तरह की स्लीव्स को आप ट्राई कर सकती हैं।

डोरी सूट स्लीव्स

Dori Suit sleeves

अगर आपको लगता है कि सूट की बाजू चौड़ी हो गई है तो ऐसे में आप इसके लिए टेलर से बोलकर इसमें एक डोरी लगवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप इस डोरी को टाइट करके बाधेंगी तो इससे बाजू बिल्कुल फिट हो जाएगी। आप चाहे तो इसमें अच्छे टेस्ल को लगा सकती हैं और बाजू पर कलर कॉन्ट्रास्ट करके बटन को फिक्स करवा सकती हैं। इस तरीके से आपकी चौड़ी बाजू सही हो जाएगी।

फ्लेयर डिजाइन करें क्रिएट

Flared sleeves

अगर आपको लगता है कि बाजू नीचे से चौड़ी नजर आ रही है तो एक काम करें इसे कट करें इसके बाद फ्लेयर (सूट डिजाइन) डिजाइन क्रिएट करें और इस पर फिक्स करें। इस तरीके के बाजू वाले डिजाइन काफी चल रहे हैं और अच्छे लगते हैं। आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें और सूट को परफेक्ट बनाएं।

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

चूड़ीदार स्लीव्स डिजाइन

chudidaar suit sleeves

फुल स्लीव्स का डिजाइन सूट में क्रिएट कराया है लेकिन वो सही से नहीं बना है तो ऐसे में आप इसमें प्लीट्स (आलिया कट सूट डिजाइन) डलवाएं। इससे बाजू में चूड़ियां बन जाएगी। आजकल फुल स्लीव्स में ये अच्छी लगती हैं। इस तरीके से आपका सूट भी सही हो जाएगा और आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: लंबी दिखने के लिए इन सिंपल सूट के डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल, रोजाना के लिए कर सकती हैं ट्राई

इन स्लीव्स डिजाइन से आप अपने सूट की बाजू को दोबारा से रीक्रिएट कर सकती हैं और परफेक्ट लग सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP