Eid Look 2023 : पासा के ये 4 लेटेस्ट डिजाइंस ईद के मौके पर पहन सकती हैं आप, दिखेंगी लाजवाब

पासा की स्टाइलिंग की करने के लिए आपको उसी के हिसाब से हेयर स्टाइल भी चुनना होगा। साथ ही हेयर स्टाइल के साथ ही हमेशा पासा को सेट करना चाहिए ताकि वह लम्बे समय तक टिका रहे।

stylish passa designs for eid in hindi

मार्केट में आपको कई तरह की ज्वेलरी देखने को नजर आ जाएगी, लेकिन पासा का अपना अलग ही रुतबा है। वहीं ईद का त्यौहार आ गया है और इस मौके पर हम अपने लुक को खास बनाने के लिए ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करते हैं और उसे आकर्षक बनाने के लिए हम कई तरह से स्टाइलिंग भी करते हैं।

स्टाइलिंग की बात करें तो आजकल पासा को काफी पसंद किया जाने लगा है। न केवल ईद जैसे मौके के लिए बल्कि शादी व फंक्शन में भी इसे स्टाइल किया जाने लगा है। अगर आप भी ईद के मौके पर अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं पासा के कुछ खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ टिप्स ताकि आपका लुक दिखें स्टाइलिश।

कुंदन वर्क पासा

kundan work passa

आजकल कुंदन वर्क काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह का कुंदन वर्क डिजाइन का पासा आप शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का मिलता-जुलता पासा आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

डायमंड स्टाइल पासा

diamond passa

इस तरह का आर्टिफिशियल पासा आप पेस्टल कलर की आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का पासा आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

पर्ल वर्क पासा

pearl design passa

पर्ल वर्क डिजाइन एवरग्रीन चलन में रहता है। वहीं इस तरह के डिजाइन वाला पासा आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस डिजाइन का पासा आप किसी भी तरह के शरारा सेट या ट्रेडिशनल वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे Stud Earrings के ये लेटेस्ट डिजाइंस

गोल्डन फ्लोरल वर्क पासा

golden passa

गोल्डन कलर का पासा आप किसी भी तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि आपको इस तरह का मिलता-जुलता फ्लोरल डिजाइन का पासा आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।(100 रुपये में मिल जाएंगे ये इयररिंग्स)

अगर आपको ईद के मौके पर पहनने के लिए पासा के लेटेस्ट डिजाइंस और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : perniaspopupshop, kalki fashion,much more

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP