herzindagi
stud earrings design for summer season hindi

गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे Stud Earrings के ये लेटेस्ट डिजाइंस

लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही तरीके से स्टाइलिंग पर ध्यान देना जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए और आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझ पाए।
Editorial
Updated:- 2023-04-05, 12:50 IST

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन से लेकर मौसम के हिसाब से स्टाइलिंग करने की हम लगभग सभी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन फैशन ट्रेंड बदल रहा है, लेकिन वहीं किसी भी लुक को कम्प्लीट करने के लिए आपको सबसे पहले उसकी स्टाइलिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसे ही स्टाइलिंग में एक्सेसरीज का अहम रोल है।

अगर आप भी अपने लुक को अपग्रेड करना पसंद करती हैं और लेटेस्ट स्टाइलिंग को फॉलो करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं स्टड इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप इस गर्मियों में लगभग हर फंक्शन व रोजाना के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

स्टोन डिजाइन स्टड 

stone studs

वहीं अगर आप किसी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए स्टड इयररिंग्स को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के ग्रीन स्टोन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि इसमें आपको कई एनी कलर आप्शन भी मिल जाएंगे। इनका दाम आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। (100 रुपये में मिल जाएंगे ये इयररिंग्स)

 इसे भी पढ़ें : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

फ्लोरल डिजाइन स्टड 

floral studs

अगर आप कलरफुल पैटर्न पसंद करती हैं तो इस तरह का डिजाइन और पैटर्न आपके लिए ही है। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 150 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसे आप वेस्टर्न लुक के साथ ही कैरी करेंगी तो ये बेहद खूबसूरत नजर आयेंगे।

नॉट स्टाइल स्टड 

knot style studs

वहीं अगर आप कुछ युनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की नॉट स्टाइल डिजाइन वाली बीड्स से बनी इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 90 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें :  दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

पर्ल डिजाइन स्टड

pearl design studs

इस तरह में आपको कई डिजाइन व पैटर्न और भी मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती इयररिंग आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 150 रुपये में असानी से मिल जाएगी। देखने में ये काफी सोबर और स्टाइलिश लुक देने में आपकी मदद करेगी। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

 

 

अगर आपको गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए स्टड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : adorebypriyanka, vibecity, everstylish, ajio, jaypore

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।