पिंक कलर के ये स्टाइलिश सूट डिजाइंस लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम कई तरह की चीजें खरीदते हैं। किसी भी चीज को स्टाइल करने से पहले अपनी बॉडी टाइप को जरूर समझ लें।

stylish designs of pink colour suits in hindi

सूट पहनना तो हम सभी पसंद करते हैं। सलवार-सूट को हम रोजाना से लेकर किसी भी फंक्शन के लिए पहनते हैं। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो पिंक कलर आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा सूट को चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप और फैशन टेस्ट का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पिंक कलर के कुछ स्टाइलिश सूट डिजाइंस, जिसे आप लगभग हर फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

चिकनकारी सूट

chikankari suit

चिकनकारी सूट सबसे ज्यादा लखनऊ में आपको देखने को मिल जाएगा। वहीं इस खूबसूरत चिकनकारी सूट को डिजाइनर ब्रांड मायरा इंडिया द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं। वहीं इस तरह के सूट के साथ आप मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए खास हैं ये स्टाइलिश टिप्स, दिखेंगी आकर्षक

सिल्क सूट

silk suit

प्लाजो का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। वहीं प्लाजो के साथ आप अनारकली सूट से लेकर सिंपल सूट को पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के सूट के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत अनारकली को डिजाइनर पौलमी और हर्ष ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप मेसी ब्रेड बनाकर उसका बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। गले में चोकर और गोल डिजाइन के इयररिंग्स पहन लुक को कम्प्लीट करें। ज्वेलरी के लिए ग्रीन कलर के स्टोन को चुन सकते हैं।इसे भी पढ़ें :लंबी दिखने के लिए पहनें इस तरह के स्टाइलिश सूट

थ्रेड वर्क डिजाइन

thread work suit

इस खूबसूरत हाई स्लिट कट को डिजाइनर नेहा चौधरी ने डिजाइन किया है। वहीं इस का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरह के सूट के साथ आप एंकल लेंथ पैन्ट्स पहनें।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही गोल्डन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको पिंक कलर के स्टाइलिश सूट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP