Skirt and Top Designs : डांडिया नाइट पर चाहती हैं एथनिक लुक तो वियर करें ये स्कर्ट एंड टॉप, देखें डिजाइंस

अगर आप डंडिया नाइट्स के मोके पर परफेक्ट एथनिक लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप का चुनाव कर सकती हैं। 
image
देश में कई जगहों पर नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन होता है और इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप परफेक्ट एथनिक लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस के डिजाइंस स्कर्ट और टॉप दिखा रहे हैं जो आप डांडिया नाइट के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट एथनिक लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

फ्लावर प्रिंट स्कर्ट एंड टॉप

flower print skirt and top

डांडिया नाइट पर एथनिक लुक पाने के लिए आप इस तरह के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। यह आउटफिट फ्लावर प्रिंट में है और इसमें पैच वर्क किया है और इस आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 और 2,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह के आउटफिट के साथ चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Navratri Suit Designs: नवरात्रि में पहनें जयपुरी से लेकर चिकनकारी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, आप दिखेंगी स्टाइलिश

साटन स्कर्ट एंड टॉप

satin skirt and top

इस तरह का साटन का स्कर्ट एंड टॉप भी आप इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। वहीं इस आउटफिट के साथ आप दुप्पटा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस साटन स्कर्ट एंड टॉप को आप 2,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साटन स्कर्ट एंड टॉप के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स या मोजरी पहन सकती हैं।

डिजिटल प्रिंट स्कर्ट एंड टॉप

digital print skirt and top

यह डिजिटल प्रिंट स्कर्ट एंड टॉप भी आप डांडिया नाइट के मौके पर वियर कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप 1,500 से 2, 000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और इस आउटफिट के साथ आप कुदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आईं नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?

अगर आपको स्कर्ट टॉप के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, bollywoodlehenga, royal anarkali, dukaan, klothtrend

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP