भाई दूज के लिए बेस्ट हैं ये एथनिक वियर, आप दिखेंगी खूबसूरत

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना जरूरी होता है और इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें।

bhai dooj simple ethnic outfits

हम सभी हर त्योहार के लिए अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए आपको कई वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं दौर तेजी से बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी कई लोग आज भी सिंपल डिजाइन और पैटर्न को पसंद करते हैं।

दिवाली के ठीक बाद भाई दूज का त्योहार आता है और इस दिन खासकर हम एथनिक वियर को पहनना ही पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ सिंपल डिजाइंस के एथनिक वियर जिन्हें आप इस भाई दूज के मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

प्लेन साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

भाई दूज के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्लेन नेट डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप सिंपल है हेयर बन बनाकर हेयर एक्सेसरी के लिए गजरे लगायें।इसे भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो व्हाइट कलर साड़ी को इस तरह करें स्टाइल, दिखेंगी अप्सरा सी खूबसूरत

चिकनकारी सूट डिजाइन

chikankari suit designs

सोबर और सटल लुक के लिए आप पेस्टल कलर पर चिकनकारी वर्क के इस तरह के सूट को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को ब्रांड Shop Mul Mul द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें और मेसी हेयर स्टाइल से लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

कलीदार सूट डिजाइन

kalidar suit

लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ सूट को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत फ्लोर लेंथ सूट को डिजाइनर दिव्या आनंद द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन आपको मार्केट में आपको लगभग 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप हैवी गोल्डन कलर के झुमके पहन सकती हैं।

अगर आपको भाई दूज के लिए ये एथनिक वियर और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP