Saree Styling Tips: साड़ी के कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। वहीं सोशल मीडिया के जरिये आपको इसके कई ड्रेपिंग स्टाइल भी देखने को मिलेंगे। बात अगर सिल्क साड़ी की करें तो ये एवरग्रीन चलन में रहता है और इसे कई तरीके से स्टाइल भी किया जाने लगा है।
अपने ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए आप सिल्क साड़ी को कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं वो आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
सिल्क साड़ी के साथ हेयर स्टाइल कैसे चुनें? (Silk Saree Styling)
लुक को आकर्षक बनाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन लुक को आकर्षक बनाने के लिए बालों के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं सिल्क साड़ी और ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए स्लीक हेयर बन को चुनें और इसे सजाने के लिए ताजे गजरे या गुलाब के फूलों को बालों में लगायें।
सिल्क साड़ी के साथ किस तरह की ज्वेलरी को चुन सकती हैं? (Silk Saree Designs)
वैसे तो आप सिल्क साड़ी के साथ हर तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो साउथ स्टाइल टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप चाहे तो हैवी झुमकों को भी स्टाइल कर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :शादी के फंक्शन के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई
सिल्क साड़ी को मॉडर्न लुक कैसे दें? (Silk Saree Draping Style)
सिल्क साड़ी को आप थोड़ा मॉडर्न टच भी दे सकती हैं। इसके लिए आप कस्टमाइज करवाई गई बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं या चाहे तो लेदर की चौड़े स्ट्रैप वाली बेल्ट को भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी को ही स्टाइल करें अन्यथा आपका लुक ओवर नजर आने लगेगा।
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए सिल्क साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों