सलवार बनेगी बिल्कुल टेलर जैसी, सिलाई से जुड़े ये हैक्स जानें

अगर आप सिलाई जानते हैं, तो क्यों ना पैसे बचाए जाएं और घर पर ही सिलाई मशीन की मदद से एक बेहतरीन सलवार बनाई जाए। आपको कुछ नहीं करता है, बस हमारे बताए गए हैक्स को फॉलो करना है। 

 
salwar sewing hacks in hindi

हम महिलाओं के वार्डरोब में कुछ मिले या न मिले..लेकिन साड़ी या सलवार सूट जैसे परिधान जरूर मिलेंगे। हालांकि, साड़ी को हम पार्टी या किसी खास दिन पहनना पसंद करते हैं, तो वहीं सलवार सूट हमारे रेगुलर कपड़े हैं। इसलिए साड़ी से ज्यादा हमें सलवार सूट की जरूरत होती है और शायद सलवार सूट के बदलते ट्रेंड हमें साड़ी से ज्यादा देखने को मिलते हैं।

सलवार सूट में आजकल बजार नए डिजाइंस और पैटर्नस से पटा पड़ा है, मगर रोजाना पहनने के लिए इतने महंगे कपड़े कौन खरीदे और अगर कपड़ा लेकर टेलर से सूट सिलवाया जाए, तो औसत वही बैठ जाता है। ऐसे में घर पर सिलाई करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

हालांकि, कुर्ती की सिलाई आसानी से कर ली जाती है, लेकिन सलवार की सिलाई करना बहुत मुश्किल काम है। ऐसे में अगर आप परफेक्ट सिलाई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

सलवार सिलने के लिए सही कपड़े का चुनाव करें

How to look smart in salwar kameez

सलवार कितनी भी अच्छी सिली हुई हो, लेकिन अगर कपड़ा खराब होगा तो पूरा लुक बेकार लगेगा। अगर आपको कपड़े की सही जानकारी नहीं है, तो टेलर से बात कर लें। ऐसा करने से आपका काम आसान हो जाएगा और कपड़ा खरीदने में भी आसानी हो जाएगी। (सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस)

आप टेलर को डिजाइन दिखा भी दें कि आप किस तरह की सलवार सील रही हैं। टेलर देखकर आपको बता देगा कि कपड़ा कितना लेना है और किस तरह का लेना है। इसके बाद ही सलवार की कटिंग करें।

इसे जरूर पढ़ें-Gharchola Saree Draping Tips: 5 मिनट में गुजराती स्टाइल में पहने 'घरचोला साड़ी', सीखें आसान स्‍टेप्‍स

सलवार सिलने के लिए बजट तय करें

सूट सिलने के लिए बजट को भी तय करें। कपड़ा खरीदने से लेकर टेलर की फीस तक, बजट को तट करें। अगर ज्यादा बजट बन रहा है, तो बाहर से स्टिच सलवार खरीदने पर विचार करें। वर्ना सलवार स्टिच करने से पहले कम बजट तय जरूर करें।

अगर आप यह नहीं तय करेंगी कि आपको आगे जाकर परेशानी हो सकती है। ऐसा बिल्कुल भी न सोचें कि कम पैसों में आप अच्छी सलवार नहीं सील पाएंगी। बस आपको कपड़े का बजट तय करना होगा।

कपड़े पर यूं लगाएं निशान

How to style salwar kameez

कपड़े को सेलेक्ट करने के बाद इसपर निशान लगाना है। इसके लिए जितना सकते हैं। वैसे तो हमें 5.5 मीटर कपड़े की जरूरत होती है। अगर आपका कपड़ा इससे ज्यादा लंबा है, तो आप कपड़े को काट भी सकते हैं। इसके लिए कपड़े के बेल को नीचे रखें और ऊपर से काट लें।

निशान लगाने के लिए आप पुरानी सलवार का भी इस्तेमालकर सकते हैं। इसके लिए आपको सलवार उल्टी करनी है और फिर अपने नाप के हिसाब से चौक की सहायता से निशान लगाना है। आपको सलवार का लुक जैसा भी चाहिए उसी हिसाब से मार्किंग करें।

करें सलवार की कटिंग

कटिंग करने के लिए आपको कपड़े की चौड़ाई 2.25 लेनी है और लंबाई 32 लेनी है। इसके अलावा, दोनों सलवार के दोनों हिस्से 3:47 रखना बेहतर है। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाएं हैं, आप थोड़ी जगह छोड़ कर ही सलवार कट करें। (डेनिम जींस को बिना सिलाई के करें ठीक)

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा कम पड़ जाता है। इसलिए आप सलवार फिटिंग और निशान के हिसाब से ज्यादा ही कट करें।

इसे जरूर पढ़ें-Styling Hacks For Tummy Fat: दिखना है स्लिम तो यहां बताए गए स्टाइलिंग हैक्स से छिपाएं अपने पेट की चर्बी

सलवार की सिलाई करें

How to style salwar kameez at home

हमें सलवार की सिलाई करनी है। सिलाई करने के लिए सबसे पहले तमाम टुकड़ों को अलग कर लें और प्लेट को स्टिच करें। फिर सलवार की मोरी बना लें और चुन देकर सलवार को पूरा करें। आप टुकड़ों को एक साथ रखें और इनके किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP