herzindagi
how do you fix ripped jeans

सिर्फ 2 मिनट में फटी हुई डेनिम जींस को बिना सिलाई के करें ठीक, जानें तरीका

 डेनिम जींस पहनना पसंद होता है लेकिन जब ये फट जाती है तो हम इसे फेंक देते हैं, लेकिन आप चाहे तो इसे दोबारा सही कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-31, 17:08 IST

जींस पहनना हर किसी को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी कम्फर्टेबल होती है साथ ही दिखने में भी स्टाइलिश लगती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसके साथ आप किसी भी तरह के बॉटम वियर को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हर एक डिजाइन,कलर और लेटेस्ट पैटर्न भी मिल जाते हैं। लेकिन जब ये ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद फट जाती है तो हम इसे फेंक देते हैं। इस बार ऐसा न करें बल्कि इसे बिना सिलाई के यहां बताए गए टिप्स की मदद से सही करें, ताकि आपकी जींस दोबारा से इस्तेमाल में आ सके।

जींस फटने का कारण

ripped jeans

कई बार ऐसा होता है कि जींस के कपड़े के पतले होने के कारण वो ज्यादा समय तक पहनने के बाद फटनी शुरू हो जाती है, साथ ही अगर हम जींस को ज्यादा साफ करते हैं तो भी इसका फेब्रिक खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप जींस को सही तरीके से रखें। लेकिन अगर ये फट जाए तो घर पर ही इसे सही करने का तरीका भी जान लें।

इस तरह सही करें जींस (How To Fix Damaged Jeans)

How to fix jeans

  • जींस को बिना सिलाई किए ठीक करने के लिए आपको फेब्रिक टेप की जरूरत (ब्लाउज डिजाइन) पड़ेगी जो आपको बाजार में 40 से 50 रुपये में मिल जाएग।
  • इसके बाद आपको जींस से मैचिंग कपड़ा लेना है ताकि जिस हिससे से वो फटी है वहां लगाया जा सके।
  • अब जींस को उल्टा करना है अब जितना फेब्रिक लगाना है उसे कट करना है। 
  • फिर आपको जींस के कटे हुए हिस्से से हिसाब से टेप को काटना है और उसके आसपास लगाना है। 
  • अब आपको प्रेस को अच्छे से गर्म करना है।
  • फिर इस टेप के ऊपर कपड़े को रखना है और प्रेस करनी है।
  • इससे फेब्रिक आपकी जींस पर अच्छे से चिपक जाएगा और वो फटी हुई नजर नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें: Yellow Silk Saree Reuse For Basant Panchami: बसंत पंचमी के लिए पुरानी पीली सिल्क साड़ी से बनाएं ये एथनिक आउटफिट, दिखेंगी लाजवाब

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर जींस ज्यादा फट गई है तो उसे फेंकने की बजाए फैब्रिक टेप से सही (सूट डिजाइन) करना सीखें।
  • आप चाहे तो इसे काटकर कैपरी बना सकते हैं।
  • जींस खरीदते वर्क कपड़े का खास ध्यान रखें।
  • कभी भी पैच लगाकर जींस को सही न करें।
  • जींस को सही करने के लिए ये 2 मिनट की आसान टिप्स काफी अच्छी है आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: How To Look Slim In Saree: साड़ी में पतला दिखना चाहती हैं तो न करें ये 10 गलतियां


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।