साड़ी पहनना हम भी को पसंद होता है। लेकिन इसे स्टाइल करने के लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज को साड़ी के साथ मिले फैब्रिक से डिजाइन करवाते हैं। लेकिन इस बार आप रुबिया के फैब्रिक से साड़ी के साथ पहनने वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। प्लेन सिंपल ब्लाउज से भी आपका साड़ी लुक अच्छा लगेगा। आर्टिकल में बताते हैं रुबिया फैब्रिक से कैसे ब्लाउज डिजाइन करा सकते हैं।
साड़ी के साथ पहनें रुबिया के ब्लाउज
रुबिया फैब्रिक एक सॉफ्ट, मोटा सूती कपड़ा होता है। ज्यादातर महिलाएं इस फैब्रिक के ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं। गर्मियों में यह फैब्रिक अच्छा रहता है। साथ ही, इस फैब्रिक के बनने वाले ब्लाउज सस्ते में बन जाते हैं।
रुबिया फैब्रिक का वी नेकलाइन ब्लाउज
आप अगर रुबिया फैब्रिक से सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज को नहीं बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप वी नेकलाइन डिजाइन को क्रिएट करें। इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही, इसमें किसी तरह की डोरी या पाइपिन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंपल डिजाइन में इसे बनाकर प्रिंटेड साड़ी के साथ वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप टेलर से 400 से 700 रुपये में बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Back Blouse के Designs: गर्मियों में बनवाएं ये 4 बैक ब्लाउज डिजाइन, लुक दिखेगा परफेक्ट
हाफ कॉलर डिजाइन वाला रुबिया फैब्रिक ब्लाउज
रुबिया फैब्रिक से आप इस फोटो में नजर आने वाले ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। इसमें हाफ कॉलर के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इसमें आप चाहें तो पाइपिन करा सकती हैं। इससे ब्लाउज में फिनिशिंग आ जाएगी। इसे आप टेलर को फोटो दिखाकर बनाएं। इसमें आप चाहें तो आगे फ्रंट नेकलाइन के पास बटन भी लगा सकते हैं। ऐसे में ब्लाउज फैंसी लगेगा।
इसे भी पढ़ें: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे भूमि पेडनेकर के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन, आप भी करें ट्राई
इस बार फैंसी कपड़े को लेकर नहीं, बल्कि आप सिंपल रुबिया फैब्रिक से ब्लाउज डिजाइन करवाएं। इससे आपका साड़ी का लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, रुबिया का फैब्रिक आपको 50 से 100 रुपये पीस के हिसाब से मिल जाएगा। इसे आप किसी भी कलर में लेकर अपनी साड़ी से मैच करें और किसी भी तरह का ब्लाउज बनाएं। इसमें आपको गर्मी भी कम लगेगी। इसलिए आप इसे साड़ी के साथ आसानी पहना जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों