Back Blouse के Designs: गर्मियों में बनवाएं ये 4 बैक ब्लाउज डिजाइन, लुक दिखेगा परफेक्ट

Trendy Back Blouse Designs: गर्मियों में अपना लुक अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस तरह के बैक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। आजकल ये ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में भी चल रहे हैं।
image

गर्मियों के मौसम में साड़ी से लेकर ब्लाउज और सूट और उसके संग का दुपट्टा सब कुछ सोच-समझकर पहनना पड़ता है। ताकि लुक खूबसरत दिखने के साथ आरामदायक भी रहे। गर्मियों में पसीना होने की वजह से हम हर तरह के ब्लाउज डिजाइन नहीं बनवा सकते हैं। ऐसा करने पर हम पूरे समय परेशान रहेंगे और हमारा पूरा लुक बिगड़ जाएगा। जिसके चलते समर सीजन में हेमन कंफर्ट और स्टाइल का संतुलन बनाकर चलना होता है। साड़ी के संग यदि आप ब्लाउज यूनिक नहीं पहनते हैं, तो हमारा लुक ही निखर कर नहीं आता है। ऐसे में हमें किसी भी साड़ी के संग एक बेहतरीन नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनना भी जरूरी होता है। तब जाकर हमारा लुक परफेक्ट नजर आता है।

कुछ लोगों को लगता है कि ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन ही जरूरी होती है, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है। जिस तरह हम फ्रंट नेकलाइन को बेहद खूबसूरती से बनवाते हैं। ठीक उसी तरह बैक नेकलाइन भी अट्रैक्टिव होनी चाहिए। यदि आप भी बैक ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी बैक नेकलाइन डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई कर सकती हैं।

ट्रेंडी और स्मार्ट नेकलाइन 4 बैक ब्लाउज डिजाइन (Stylish back blouse designs)

आप नीचे दिखाए जा रहे हैं इन बैक ब्लाउजडिजाइन से आइडिया लेकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। समर सीजन में यह आपको स्मार्ट लुक देंगे।

टसल लेस बैक डिजाइन

आप यदि अपने सिंपल ब्रॉड नेक ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने का सोच रही हैं, तो आप बैक ब्लाउज में ऐसी टसल लेस लगवा सकती हैं। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगी। आप या तो ऐसी लेस ले सकती हैं, या फिर टेलर से बोलकर बीड्स लाकर इन्हें बनवा भी सकती हैं। आप टसल की लंबाई अपने अनुसार रख सकती हैं। यह डिजाइन काफी यूनिक और स्मार्ट लगता है।

tussl lace blouse

बटरफ्लाई नॉट बैक ब्लाउज

आपको यदि डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद है तो आप अपने ब्लाउज में इस तरह बॉटम में बटरफ्लाई नॉट बनवाकर लगवा सकती हैं। इसके ऊपर की साइड पतली सी डोरी आपको ग्लैमरस लुक देगी। ऐसे ब्लाउज डिजाइन पार्टी के लिए बेस्ट रहते हैं। यह टेलर आसानी से देखकर बना सकता है। ऐसे ब्लाउज शिफॉन साड़ियों के संग परफेक्ट लुक देते हैं। आजकल ऐसे बेक ब्लाउज डिजाइन वेडिंग सीजन में काफी पसंद किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Fancy Back Blouse Designs: टेलर से बनवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन, देखें तस्वीरें

not blouse designs

पैच बैक ब्लाउज

यदि आपको बैक ब्लाउज डिजाइन में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप काजोल की तरह किसी भी प्लेन ब्लाउज पर ऐसा ब्रॉड पैच लगवा सकती हैं। यह आपके लुक को क्लासी टच देता है। मार्केट में आपको कई तरह के डिफरेंट पैटर्न में पैच मिल जाएंगे। जिनको आप अपने अनुसार लगवा सकती हैं। कुछ पैच प्रेस सात चिपक जाते हैं, तो कुछ पर सिलाई करनी पड़ती है। हाल्टर नेक का ब्लाउज बनाकर आप भी बैंक में ऐसा पैच लगवाएं।

ये भी पढ़ें: Cotton Saree Blouse Designs: कॉटन साड़ी के साथ अच्छे लगेंगे ये फ्रंट एंड बैक ब्लाउज, टेलर से बनवाएं डिजाइंस

patch blouse

डबल डोरी ब्लाउज

आप गर्मियों में कॉटन साड़ी के संग इस तरह का बैक ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें ऊपर की साइड हाफ में कपड़ा लगा होता है। जबकि नीचे की ओर ओपन रहता है और डबल डोरी लगाई जाती है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी स्मार्ट लुक देता है। यंग गर्ल्स के लिए यह डिजाइन पहली पसंद रहता है। दरअसल, टीनेज गर्ल्स ज्यादातर स्टाइलिश लुक की तलाश करती हैं।

back blouse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/kajol/blousebook

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP