Heavy Breast Blouse Designs: हैवी ब्रेस्ट पर कमाल दिखेंगे ये 4 तरह के ब्लाउज डिजाइन, बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

Blouse Ke Designs: अगर आप भी ब्रेस्ट साइज के वजह से ब्लाउज के डिजाइन को चूज नहीं कर पाते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप डिजाइन के बारे में जानकर टेलर से बनवाएं। इससे ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगेगा। 
image

Blouse Designs For Women: जब भी नए डिजाइन के ब्लाउज या नेकनाइल को डिजाइन करवाने की बात आती है, तो हम सबसे पहले फैब्रिक को चूज करते हैं। ऐसे में हम ऑनलाइन फोटो देखकर ब्लाउज तो डिजाइन करा लेते हैं। लेकिन जब पहनते हैं, तो वो अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्रेस्ट साइज का ध्यान रखकर ही नेकलाइन को डिजाइन करवाएं। अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो इसके लिए आप कुछ अलग डिजाइन वाले ब्लाउज को क्रिएट करा सकती हैं। इन्हें पहनकर आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के ब्लाउज टेलर से बनाकर आप स्टाइल कर सकती हैं।

चौड़ी पट्टी वाले ब्लाउज (Wider Strap Wale Blouse)

कई सारी महिलाएं होती हैं, जिनका ब्रेस्ट साइज हैवी होता है। ऐसे में हम स्ट्रेपलेस या पतली पट्टी वाले ब्लाउज को डिजाइन करा लेते हैं। लेकिन यह पहनने के बाद अजीब लगते हैं। ऐसे में आप टेलर को डिजाइन दिखाकर चौड़ी पट्टी वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। इस तरह के ब्लाउज से आपका ब्रेस्ट साइज भी हैवी नहीं लगेगा। साथ ही, आपके कंधे और हाथ भी हैवी नजर नहीं आएंगे।

Wider Strap Wale Blouse)

हाई नेकलाइन वाले ब्लाउज (High Neck Blouse Designs)

आपके ब्रेस्ट अगर वी नेकलाइन वाले ब्लाउज में हैवी नजर आते हैं। ऐसे में आप हाई नेकलाइन वाले ब्लाउज को क्रिएट करें। इससे आपका ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा। साथ ही, आपके ब्रेस्ट हैवी नजर नहीं आएंगे। इसे आप हाफ या फुल स्लीव्स के साथ डिजाइन करवाएं। साथ ही, इसके लिए छोटे प्रिंट वाले फैब्रिक में डिजाइन करवाएं।

High Neck Blouse Designs

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज (Sweetheart Neckline Blouse)

अगर आपको ब्लाउज के नेकलाइन को चेंज करवाना है, तो ऐसे में आप स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज भी हैवी ब्रेस्ट पर अच्छे लगेंगे। साथ ही, इस तरह डिजाइन साड़ी के साथ काफी अच्छा लगेगा। इसे आपको ट्राई करना चाहिए।

Sweetheart Neckline Blouse (2)

इसे भी पढ़ें: Blouse Ke Designs: ब्लाउज में बनवाएं प्रिंसेस कट फ्रंट नेकलाइन, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

प्रिंसेस कट वाला ब्लाउज डिजाइन (Princess Cut Blouse Design)

आपकी ब्रेस्ट हैवी नजर नहीं आएगी। जब आप प्रिंसेस कट वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाएंगी। इस तरह के ब्लाउज ज्यादातर लोग शादी के लहंगे के साथ डिजाइन करवाते हैं। लेकिन आप इसे अपनी साड़ी वाले ब्लाउज के साथ क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, ब्लाउज में नया डिजाइन ट्राई करने को मिल जाएगा।

Princess Cut Blouse Design

इसे भी पढ़ें:Kalamkari Saree Design For Women: हर फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत 4 कलमकारी साड़ी, देखें डिजाइन

इस बार ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन। इससे हैवी ब्रेस्ट वाली समस्या दूर हो जाएगी। इस तरह के ब्लाउज की तस्वीरें आपको टेलर को दिखानी है और डिजाइन करवाना है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Soch, HUTS AND LOOMS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP