साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। वहीं हर छोटे-बड़े फंक्शन में हम साड़ी को पहनना हम सभी पसंद करते हैं। त्यौहारों की बात करें तो जन्माष्टमी आने वाली है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस यानी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन साड़ियों को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।
साटन प्लेन साड़ी डिजाइन (Satin Plain Saree Design)
साटन फैब्रिक से बनी प्लेन डिजाइन की साड़ी हमेशा चलन में रहती है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Ekaya Banaras ने डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साटन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स को चुनें।इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट की तरह साड़ी को करना चाहती हैं स्टाइल तो इन टिप्स को करें फॉलो
इंडो-वेस्टर्न स्टाइल प्लेन साड़ी (Indo Western Saree Design)
View this post on Instagram
अगर आप प्लेन साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल से बोर हो गई हैं तो इस तरह से कमर पर बेल्ट के साथ साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल से ड्रेप कर सकती हैं। वहीं इस तरह की रेडीमेड साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Nupur Kanoi द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप एंटीक सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं। बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर चुनें।इसे भी पढ़ें :बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका, जानें
सी-थ्रू साड़ी डिजाइन (See Through Saree Design)
प्लेन डिजाइन में बॉर्डर वर्क साड़ी को पहनना लगभग सभी पसंद करते हैं। इस खूबसूरत प्लेन साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती खूबसूरत साड़ी आपको लगभग 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।
अगर आपको जन्माष्टमी के लिए प्लेन साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों