herzindagi
how to look elegant in saree like alia bhatt in hindi

आलिया भट्ट की तरह साड़ी को करना चाहती हैं स्टाइल तो इन टिप्स को करें फॉलो

स्टाइलिश दिखने के लिए केवल आपको सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन ही लेनी चाहिए और फिर उसे अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-07-28, 17:59 IST

साड़ी का चलन तो एवरग्रीन फैशन में रहता है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग के लिए अक्सर हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन लेते रहते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के स्टाइलिश लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं इनके इन स्टाइलिश लुक्स को काफी रीक्रिएट भी किया जा रहा है।

बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की नई मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया का लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ज्यादातर साड़ी को स्टाइल किया हुआ है। तो आइये जानते हैं कैसे आप भी एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह साड़ी पहन सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश और अप-टू-डेट बना सकती हैं।

सेलेब्रिटी स्टाइल साड़ी चुनने के टिप्स 

saree like alia bhatt

आलिया भट्ट आजकल ज्यादातर शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं और इनकी पहनी हुई साड़ी में किसी भी तरह का कोई डिजाइन नहीं बना है। बता दें कि आलिया के इन सभी साड़ी लुक्स को डिजाइनर ,मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की प्लेन साड़ी में आपको कई कलर कॉम्बिनेशन और बॉर्डर वर्क में डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें :  आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

आलिया भट्ट की तरह ब्लाउज के डिजाइन 

alia bhatt rocky and rani

आलिया का साड़ी लुक आजकल काफी रीक्रिएट किया जा रहा है। वहीं इन साड़ी लुक्स को आकर्षक बनाने के लिए मैचिंग ब्लाउज को कैरी करना बेहद जरूरी होता है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज को कैरी किया है, लेकिन अगर आपकी बाजू भारी है तो आप फुल स्लीव्स वाले डिजाइन को चुन सकती हैं।

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के टिप्स 

saree styling like alia bhatt

साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन एक्सेसरीज को स्टाइल करना चाहिए। वहीं आलिया भट्ट ने अपने लुक को स्टाइल करने के लिए एंटीक सिल्वर इयररिंग्स, नोज रिंग्स और बिंदी का सबसे इस्तेमाल किया हुआ है। इस तरह का लुक देखने में काफी एलिगेंट नजर आने लगता है। 

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें :  बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

आलिया भट्ट की तरह मेकअप कैसे करें?

alia bhatt saree style

मेकअप करने के लिए आपको हमेशा अपने फेस के शेप का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं अगर आप आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मिनिमल मेकअप लुक को कैरी करें। इसके लिए आप आंखों में काजल पेंसिल के जरिये कोहल आई मेकअप लुक कर सकती हैं। वहीं लिप्स के लिए न्यूड या पीच पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको आलिया भट्ट की तरह साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।