Year Beginner: नए साल में ये पार्टी वियर लुक्स कर सकते हैं ट्रेंड

अगर आप पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट्स की तलाश में हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

 
party wear trends of  at home

हर साल की तरह यह साल भी फैशन के लिहाज से बहुत ही रिच रहा। इस वर्ष बहुत सारे नए ट्रेंड्स देखने को मिले, जो हम सभी ने काफी पसंद भी किए हैं। हर साल की तरह 2022 भी जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसे में फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वालों के लिए यह जानना जरूरी होता है कि नए साल में किन चीजों का बोलबाला रहेगा, खासतौर से पार्टी वियर आउटफिट्स में।

अगर हम इस साल के पार्टी वियर आउटफिट्स की बात करें, तो इस वर्ष 80 के दशक के स्टाइल और लुक को नए कलेवर में वापिस लाया गया। हालांकि, पुराने फैशन में भी इतने प्रयोग दिखे कि हम इनका ट्रेंड आने वाले साल में भी देख सकते हैं। क्या आप जानना चाहती हैं साल 2023 में किन आउटफिट्स का ट्रेंड रहेगा? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

फ्लोरल मोटिफ लहंगा डिजाइन

फ्लोरल मोटिफ्स यानी ऐसा डिजाइन जिसमें फूल बने होते हैं। इस डिजाइन में लहंगे सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं और मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया यह पेल ग्रीन टूल हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा नए साल में होने वाली पार्टी का हिस्सा बन सकता है। अगर आप भी अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो इसे खरीदकर वियर करें और फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनें।

डिजाइनर शरारा सूट

शरारा सूट का फैशन हमेशा ट्रेंड में बना रहता है क्योंकि यह एक ऐसा परिधान है जो हर फंक्शन में अच्छा लगता है। शरारा सूट में हमें न सिर्फ क्लासी लुक मिलता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। बीते साल साड़ी डिजाइन शरारा सूट, पेप्लम टॉप विद शरारा सूट, इंडो-वेस्टर्न शरारा सूट का काफी ट्रेंड देखा गया है, लेकिन आने वाले साल में सिंपल शरारा और डिजाइन मोटिफ वर्क की कुर्ती ट्रेंड में रहेगी।

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी लखनऊ की सबसे फेमस ट्रेडिशनल एंब्रॉयडरी है। पहले के समय में केवल मलमल के कपड़े पर यह कारीगरी की जाती थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला सूती के साथ-साथ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन आदि फैब्रिक पर चिकनकारी का काम किया जाने लगा।

इसे ज़रूर पढ़ें- Year Beginner: साल 2023 में ये लहंगा डिजाइंस हो सकते हैं ट्रेंड का हिस्सा

इस साल चिकनकारी कुर्तियों से पूरी मार्केट भरी हुई थी। केवल कुर्ते ही नहीं इस वर्क की साड़ियां भी खूब पसंद की गई। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसके प्रति प्यार कभी कम नहीं होता है। इसलिए हर साल मार्केट में नए-नए साड़ी के डिजाइन आते हैं। साल 2023 में भी चिकनकारी साड़ीका काफी क्रेज देखने को मिलेगा।

पाकिस्तानी सलवार सूट

ethnic outfit collection

पाकिस्तानी सलवार सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं क्योंकि इसे पहन हर लड़की बेहद खूबसूरत लगती है। मगर इस साल पाकिस्तानी हैवी वर्क वाले लाहौर और कराची के सलवार सूट का ट्रेंडकाफी देखा गया है क्योंकि ये पाकिस्तानी सूट काफी क्लासी होते हैं, जिसे हम आसानी से किसी भी फंक्शन में वियर कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Year Beginner: नए साल में ये कैजुअल लुक्स हो सकते हैं ट्रेंड

इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाले साल में पाकिस्तानी सलवार सूट का ट्रेंड बना रहेगा। हालांकि, सूट के डिजाइन या फिर फैब्रिक में नए-नए एक्सपेरिमेंट देखे जा सकते हैं। अगर आप नए साल में होने वाली पार्टी के लिए ड्रेस सेलेक्ट कर रही हैं, तो आप पाकिस्तानी सलवार सूट खरीद सकती हैं।

ये आउटफिट्स भी रहेंगे ट्रेंड का हिस्सा

  • 2023 में वेस्टर्न में थाई-हाई स्लिट्स ड्रेसिस फैशन ट्रेंड का हिस्सा हो सकती हैं।
  • टैशल ड्रेसिस को भी पसंद किया जा सकता है। 2023 में आपको इस ड्रेस में नई वैरायटी देखने को मिल सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP