Year Beginner: नए साल में ये कैजुअल लुक्स हो सकते हैं ट्रेंड

अगर आप कैजुअल लुक के लिए बेस्ट आउटफिट्स की तलाश में हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-08, 17:18 IST
fashion trends of

फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वालों के लिए यह जानना जरूरी होता है कि नए साल में किन चीजों का बोलबाला रहेगा। खासतौर पर लड़कियां आउटफिट्स के बारे में जानना बेहद पसंद करती हैं। भला फैशन के मामले में अपडेट रहना किसी नहीं पसंद। हर साल की तरह 2022 भी जल्द ही खत्म होने वाला है।

क्या आपका फेवरेट कैजुअल लुक है? यह लुक कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। क्या आप जानना चाहती हैं साल 2023 में किन आउटफिट्स का ट्रेंड रहेगा? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

कट आउट ड्रेसिस

cut out dress designकट आउट ड्रेसिस देखने में बेहद प्यारी लगती हैं। ऑनलाइन साइट्स पर इस तरह की ड्रेसिस की भरमार है। इस तरह की ड्रेस में कट लगा होता है। इसिलए इसका नाम कट आउट ड्रेस रखा गया है। आपको 400 रूपये में यह ड्रेस मिल जाएगी। यह ड्रेस लॉन्ग और शॉर्ट दोनों लेंथ में मिलती है। इसलिए आप अपने हिसाब से यह चुन सकती हैं।

लॉन्ग कट आउट ड्रेस के साथ नॉर्मल फुटवियर खूब जंचते हैं। अगर आप शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस वियर कर रही हैं तो इसके साथ हील्स पहनें। आपको कम से कम एक कट आउट ड्रेस जरूर खरीदनी चाहिए। कैजुअल लुक के लिए यह ड्रेस एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

रफल आउटफिट

ruffle dress designकैजुअल लुक में रफल आउटफिट्स का कलेक्शन जरूर रखें। इसमें आपको टॉप से लेकर ड्रेस तक सब कुछ मिल जाएगा। टॉप में रफल स्लीव्स बेहद पसंद की जाती है। आप इस तरह के टॉप को आसानी से वियर कर सकती हैं। रफल में व्हाइट टॉप खरीदें। व्हाइट टॉप को आप जींस से लेकर स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। रफल साड़ी का क्रेज भी बेहद बढ़ चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी कई इवेंट में इस डिजाइन की साड़ी पहने नजर आ चुकी हैं। (रफल आउटफिट स्टाइलिंग टिप्स)

इसे भी पढें:रफल ड्रेस पहनने का है शौक तो इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

डेनिम आउटफिट्स

denim outfit designडेनिम की जैकेट हो शर्ट, इन्हें पहन एकदम क्लासिक लुक मिलता है। आपको अपने वॉर्डरोब में डेनिम का कलेक्शन रखना चाहिए। अगर आप कैजुअल लुक कैरी कपना पसंद करती हैं तो डेनिम ड्रेस के साथ शूज पहनें। साइड स्लिंग बैग और हुप्स इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें।

ठंड आ चुकी है। इसलिए कम से कम एक डेनिम जैकेट आपके पास जरूर होनी चाहिए। डेनिम जैकेट को आप साड़ी से लेकर शर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसे पहन न केवल आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि ठंड से भी बच जाएंगी। डेनिम जैकेट में भी आपको कई डिजाइन के साथ-साथ कलर्स मिल जाएंगे। (डेनिम शर्ट स्टाइलिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें:डेनिम ड्रेस को इन 5 तरीकों से करेंगी कैरी तो मिलेगा बिल्कुल डिफरेंट लुक

एनिमल प्रिंट आउटफिट

animal print dressएनिमल प्रिंट में खासतौर पर जेबरा और चीता से बने आउटफिट का क्रेज है। यह प्रिंट आपको पैंट, शर्ट और ड्रेस में मिल जाएंगे। कैजुअल लुक के लिए आप एनिमल प्रिंट से बनी शर्ट की शॉपिंग करें। इस प्रिंट की जींस बेहद कूल लगती हैं। ऑनलाइन साइट्स पर आपको करीब 500 रूपये में मिल जाएंगे।

ये आउटफिट्स भी रहेंगे ट्रेंड का हिस्सा

  • 2023 में थाई-हाई स्लिट्स ड्रेसिस फैशन ट्रेंड का हिस्सा हो सकती हैं।
  • टैशल ड्रेसिस को भी पसंद किया जा सकता है। 2023 में आपको इस ड्रेस में नई वैरायटी देखने को मिल सकती है।
  • बबल हैम ड्रेसिस काफी यूनीक लगती हैं। आपको इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP