शादी के फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिटस, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

अगर आप किसी शादी के फंक्शन में शामिल हो रही हैं और किस तरह आउटफिट पहने इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से आइडिया ले सकती हैं।

outfits ideas for wedding

शादी किसी भी की हो इस खास मौके पर आप हर महिलाएं खास नजर आना चाहती हैं। कई बार ऐसा होता है जब महिलाएं एक परफेक्ट आउटफिट का चुनाव कर पाती हैं। वहीं अगर आप भी शादी में किस तरह का आउटफिट पहने इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से शादी में पहनने के लिए एक परफेक्ट आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। सी आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के आउटफिट के कुछ लुक दिखाएंगे और इन लुक ससे आप शादी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।

साड़ी

outfit for wedding

अगर आप शादी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के लुक से आइडिया लके सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की साडी वियर की हैं और इस साड़ी में गोल्डन वर्क किया गया है। इस साडी के साथ अच्त्रेस्सने छूकर ज्वेल्लेरी पहनी है साथ ही बालों को एक साइड खुला करके स्टाइल किया है। वहीं आप भी इस तरह की साड़ी में वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको कई सरे डिजाइन में ऑनलाइन मिल जाएँगी साथ ही आप इन्हें ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं। वी इस तरह की साड़ी आपको 1000 से 1500 रूपये में मिल जाएँगी।

प्लाजो पैंट

outfit ideas for wedding

वहीं शादी के हल्दी फंक्शन के लिए आप इस तरह का येलो प्लाजो पैंट वियर कर सकती हैं और इस आउटफिट को किस तरह से स्टाइल करना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस हिना खान के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने बालों को खुला करके स्टाइल किया सतह ही एक्ट्रेस ने फुटवियरमें हील्स पहने हैं। वहीँ सी तरह की ड्रेस आपको बाजार में सस्ते दाम में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी इस तरह की ड्रेस को 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। वहीँ किसी दरजी के पास से भी आप इस तरह की ड्रेस सिल्वा सकती हैं।

वेलवेट सूट

new suit for weeding

वहीं मेहँदी फंक्शन के लिए आप इस तरह का सूट ग्रीन वेलवेट सूट वियर कर सकती हैं। रुबीना दिलैक ने भी इस तरह का ग्रीन वेलवेट सूट पहना है और इसमें कढ़ाई वर्क किया गया है। वहीं इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने हरे दुपट्टा पेयर किया है साथ में झुमके हरे रंग की मोजरी पहनी है। वही इस तरह आउटफिट आप भी ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस आउटफिट को 1000 तक की रेंज में खरीद सकती हैं।

अगर आपको ये साड़ी डिजाइंस पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit :Instagram (Rubina dilaik, Shweta tiwari, Hina khan)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP