herzindagi
how celebrities wear backless blouse styling tips

आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही स्टाइलिंग करनी चाहिए और इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करें।
Editorial
Updated:- 2024-03-30, 15:19 IST

हम सभी ट्रेडिशनल लुक को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसके लिए आजकल इंटरनेट पर कई वीडियोज मिल जाएंगी। इसके अलावा आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को भी आसानी से री-क्रिएट कर सकते हैं।

एक्ट्रेसेस की बात करें तो हम अक्सर सोचते हैं कि आखिर ये सभी इतने कॉन्फिडेंस के साथ में बैकलेस ब्लाउज को कैरी कैसे कर लेते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ फैशन हैक्स जिनकी मदद से आप भी आसानी से इन बैकलेस ब्लाउज को पहन सकते हैं और ब्रा स्ट्रैप को छुपा सकते हैं-

हैवी ब्रेस्ट साइज कैसे स्टाइल करें बैकलेस ब्लाउज? (How To Choose Bra For Heavy Breast)

अक्सर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले बिना ब्रा को पहने ब्लाउज को नहीं पहन पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट बैक और स्ट्रैप वाली बैकलेस ब्रा को पहन सकते हैं। यह बिल्कुल आपको नार्मल ब्रा जैसी ही फिटिंग देने का काम करेगी और आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज को रेडीमेड लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, परफेक्ट फिटिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

बैकलेस ब्लाउज पहनने को कैसे पहनें? (Tips To Carry Backless Blouse)

simple blouse styling tips

अगर आपकी ब्रेस्ट साइज ज्यादा हैवी नहीं है तो आप बैकलेस ब्लाउज के साथ निप्पल कवर या बूब टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी मदद से आप आसानी से बैकलेस ब्लाउज को बिना ब्रा पहने कम्फ़र्टेबल महसूस करके पहन पाएंगी और अपनी बॉडी को सही शेप देने के साथ में ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग भी दे पाएंगी।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए क्या करें? (How To Give Perfect Fitting To Your Blouse)

नेकलाइन डीप और बैकलेस होने के कारण कभी-कभी मनचाही फिटिंग नहीं मिल पाती है। इसके लिए आप फैशन टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपको ब्लाउज का फैब्रिक बॉडी पर चिपक जाये और आप आसानी से कम्फ़र्टेबल महसूस करके ब्लाउज को लम्बे समय तक पहन पाए। बता दें कि यह फैशन टेप ज्यादा महंगी नहीं होती है और बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होती हैं।

 

अगर आपको ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।