herzindagi
banarasi dupatta designs for kurti new pic

Banarasi Dupatta Designs:सिंपल कुर्ती को खास बनाएंंगे ये बनारसी दुपट्टे, देखें तस्‍वीरें

बनारसी दुपट्टे की कई डिजाइंस मार्केट में आपको मिल जाएंगी, इनमें से कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस हम आपको दिखाएंगे। साथ ही बनारसी दुपट्टों को आप केसे स्‍टाइल कर सकती हैं यह भी आप आर्टिकल में पढ़कर जान सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-05, 13:36 IST

बनारसी साड़ी के साथ-साथ अब बनारसी लहंगा, कुर्ता और दुपट्टा भी काफी ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी बनारसी फैब्रिक और अउटफिट्स को पहनने की शौकीन हैं, तो बाजार में आपको बहुत सारे विकल्‍प मिलेंगे। हालांकि, बनारसी सिल्‍क फैब्रिक से तैयार आउटफिट्स काफी महंगे आते हैं, इसलिए आप यदि बनारसी सिल्‍क फैब्रिक से आउटफिट्स न बनवा पाएं, तो आप केवल अपने लिए दुपट्टे भी खरीद सकती हैं। आपको बनारसी सिल्‍क में दुपट्टों की अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। इस तरह के दुपट्टों को आप किसी भी सिंपल कुर्ती पर कैरी कर सकती हैं। यह दुपट्टे पार्टी लुक, ऑफिस लुक और किसी भी अवसर पर आप पहन सकती हैं। 

आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ डिजाइंस दिखाएंगे और दुपट्टों को स्‍टाइल करने के कुछ आसान टिप्‍स देंगे। अगर आप भी अपने सिंपल लुक में स्‍टाइल का तड़का लगाना चाहती हें, तो अपने लिए एक अच्‍छा बनारसी दुपट्टा जल्‍दी से खरीद लें। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ विशेष डिजाइंस दिखाएंगे, जिससे मिलते जुलते दुपट्टे आपको बाजार में मिल जाएंगे। 

dupatta designs in banarsi fabric

साटन सिल्‍क बनारसी दुपट्टा 

साटन सिल्‍क फैब्रिक सिंथेटिक सिल्‍क होता है और शुद्ध बनारसी के मुकाबले आपको सस्‍ते दामों में मिल जाता है। आपको इस फैब्रिक में दुपट्टों की अच्‍छी वेराइटी बाजार में मिल जाएगी, जो दिखने में पूरी तरह से बनारसी लुक देता है। आप इसे रॉ सिल्‍क फैब्रिक से तैयार कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो इस दुपट्टे को कॉटन के कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, आजकल साटन फैब्रिक भी काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह के दुपट्टे को अगर साटन के कुर्ते के साथ कैरी करती हैं, तो इससे भी आपको बहुत अच्‍छा लुक मिलेगा। 

dupatta designs and price

चंदेरी बनारसी सिल्‍क दुपट्टा 

चंदेरी सिल्‍क बहुत लाइटवेट होता है और यह ट्रांसपेरेंट भी होता है। आप इस तरह के दुपट्टे को सिल्‍क, रॉ सिल्‍क, कॉटन या किसी भी रेश्‍मी टेक्‍शचर के फैब्रिक से बनी कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। आप कॉटन मिक्‍स सिल्‍क फैब्रिक की कुर्ती के साथ भी चंदेरी दुपट्टों को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको ढेरों डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिल जाएंगी, मगर लड्डू प्रिंट इसमें सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। यह दुपट्टा आप ऑफिस या पार्टी किसी में भी कैरी कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

atest banarasi dupatta

रॉ सिल्‍क बनारसी दुपट्टा 

आपको बाजार में बनारसी दुपट्टे में कई तरह की वेराइटी मिल जाएगी। इन सभी वेराइटी में सबसे सस्‍ता है रॉ सिल्‍क बनारसी दुपट्टा। इसमे भी आपको डिजाइंस और पैटर्न की भरमार मिलेगी। इन दुपट्टों को आप सिंपल-सी कुर्ती के साथ भी कैरी करेंगी तो यह आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक देंगे। यह दुपट्टे असली बनारसी सिल्‍क दुपट्टों की तुलना में थोड़ा हार्ड टेक्‍श्‍चर के होते हैं। आप इसे सिल्‍क, कॉटन या फिर किसी भी फैब्रिक की कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको लड्डू और लहरिया पैटर्न मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको इसमें रंगों की भी अच्‍छी वेराइटी मिलेगी। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।