15 अगस्त के मौके स्टाइल करें ये मल्टीकलर साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप 15 अगस्त के मौके स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की मल्टीकलर साड़ी का चुनाव कर सकती है और इस साड़ी में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी 

multi colour saree latest designs for independence day

साड़ी एवरग्रीन फैशन है और ये ही वजह है कि सहर महिला को साड़ी पहनना पसंद है। साड़ी में जहां आपका लुक रॉयल नजर आता है तो वहीं आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। वही अगर आप 15 अगस्त के मौके पर किसी इवेंट में हिस्सा ले रही हैं या फिर ऑफिस में साड़ी पहनने का सोच रही है तो आप ये मल्टीकलर साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली साड़ी दिखा रहे हैं जो 15 अगस्त के मौके स्टाइल की जा सकती है।

मोती वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

Moti Work Organza Saree

इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी आप 15 अगस्त के मौके पर वियर कर सकती हैं। यह साड़ी ऑर्गेंज़ा फैब्रिक में है साथ ही इसमें मोती वर्क भी किया हुआ है। वहीं इस तरह की साड़ी को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये साड़ी 1000 से 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इस साड़ी को फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:शादी में दिखना है खास तो ये सिल्क साड़ी आएंगी आपके काम, जानें कैसे करें स्टाइल?

जॉर्जेट साड़ी

Georgette Saree new designs

यह जॉर्जेट साड़ी भी आप 15 अगस्त के मौके पर शादी में पहन सकती हैं। यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में है साथ ही ये प्रिंटेड पैटर्न और मिरर लेस वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह की साड़ी में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस साड़ी को आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 2000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इस साड़ी के साथ आप फुटवियर में ब्लैक हील्स साथ ही पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी इस साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

डिजिटल प्रिंट साड़ी

digital prints saree

यह साड़ी भी आप 15 अगस्त के किसी खास इवेंट के दौरान वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में डिजिटल प्रिंट किया हुआ है और इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। यह साड़ी आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप फुटवियर में जूती साथ ही कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी इस साड़ी के साथ इस साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पेपर सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस गर्मियों के लिए हैं बेस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-skyculturetradition, yourdesignerwear, orgenza
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP