अजकल कस्टम मेड और पर्सनलाइज्ड साडि़यों का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। यह ट्रेंड फेमस फैशन डिजाइनर्स और सेलिब्रिटीज के द्वारा इंडस्ट्री में आया और अब आम महिलाएं भी ऐसी ही साडि़यां कैरी करना चाहती हैं, जो डिजाइनर हों और कस्टम मेड भी। जाहिर है, ऐसी साडि़यों को आप किसी डिजाइनर के शोरूम से खरीद सकती हैं, जिसके लिए आपको अच्छी खासी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। ऐसे में आप यदि डिजाइनर ऑर्गेंजा साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए आप खुद भी छोटे-छोटे काम साड़ी पर करवा कर उसे खूबसूरत पार्टी लुक दे सकती हैं। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी को कैसे आप डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
1. बॉर्डर का प्रयोग करें
सादी सी ऑर्गेंजा साड़ी में आप डिजाइनर बॉर्डर लगवा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी को नया लुक दिया जा सकता है। इसके लिए आप कढ़ाई वाले बॉर्डर, लेस बॉर्डर या जरी वाले बॉर्डर लगवा सकती हैं। आप किसी दूसरी साड़ी के बॉर्डर का भी उपयोग कर सकती हैं। आप चाहें तो मार्केट से भी सुंदर बॉर्डर खरीद सकती हैं और इसे साड़ी पर सिलवा सकती हैं।
2. कढ़ाई और बूटे
अपनी सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी को आप किसी लोकल डिजाइनर या कारिगर को देकर हाथ की कढ़ाई या मशीन की कढ़ाई से बूटे बना सकती हैं। फ्लोरल, पत्तियों या ज्योमेट्रिक डिजाइनों के बूटे साड़ी को नया रूप देंगे। इसके अलावा आप पूरी साड़ी में भी इस तरह की कढ़ाई करा सकती हैं। आपको साड़ी में कैसी कढ़ाई करानी है, यह आप इंटरनेट देखकर आइडिया ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Leheriya Saree Designs: 250 रुपये की सिंपल लेहरिया प्रिंट साड़ी को इस तरह दें डिजाइनर लुक
3. सेक्विन और बीड्स
आप अपनी साड़ी को चमकदार और ग्लैमरस लुक देने के लिए आप सेक्विन और बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें साड़ी के पल्लू और बॉर्डर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपकी साड़ी को हैवी और डिजाइर लुक मिलेगा।
4. पैचवर्क
पैचवर्क से साड़ी को नया और डिजाइनर लुक दिया जा सकता है। आपको बाजार में ही बहुत सारे डिजाइनर पैचेस मिल जाएंगे। आप साड़ी और ब्लाउज में इन्हें यूज कर सकती हैं। मगर यह काम आपको किसी डिजाइनर से ही करना चाहिए।
5. ब्लाउज डिजाइन
अगर आप साड़ी पर ज्यादा कुछ नहीं कराना चाहती हैं, तो आप साड़ी के ब्लाउज पर भी यह डिजाइंस बनवा सकती हैं। आपको बता दें कि साड़ी का लुक बदलने में ब्लाउज का बड़ा रोल होता है। आप सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी में हैवी से हैवी ब्लाउज पहन सकती हैं। आप ब्लाउज पर कढ़ाई, बीड्स, सीक्वेंस आदि का उपयोग करके इसे डिजाइनर बना सकती हैं।
6. रिबन और टेसल्स
आजकल तो साड़ी में रिबन और टेस्ल्स का भी खूब प्रयोग किया जा रहा है। आप साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर रिबन और टेसल्स लगवा कर के भी इसे आकर्षक बना सकती हैं। विभिन्न रंगों और डिजाइनों के रिबन और टेसल्स से साड़ी को सजाने से इसका लुक पूरी तरह बदल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ी, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया
7. पेंटिंग
अगर आपको पेंटिंग का शौक है तो साड़ी पर हाथ से पेंटिंग कर सकती हैं या किसी अच्छे आर्टिस्ट से आप इसे करवा भी सकती हैं। फैब्रिक पेंट का उपयोग करके आप साड़ी पर फ्लोरल, एब्सट्रैक्ट, ट्रेडिशनल आदि डिजाइनों को उकेर सकती हैं।
8. कलर डाईंग
साड़ी में आप कलर भी करा सकती हैं और उसे शैवरॉन या रंगकट पैटर्न भी दे सकती हैं, आजकल इन दोनों ही पैटर्न को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप साड़ी में विभिन्न रंगों में डाई करा के भी इसे नया लुक दिया जा सकता है। ओम्ब्रे या टाई-डाई इफेक्ट से साड़ी का लुक पूरी तरह बदल सकता है।
इन सभी तरीकों से आप अपनी सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी को बिना ज्यादा खर्च किए डिजाइनर लुक दे सकती हैं। अपने क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करें और अपनी साड़ी को एक नया और खूबसूरत रूप दें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इसे जरूर पढ़ें- सावन में पुरानी साड़ियों से घर को दें नया लुक, देखते ही पड़ोसी पूछने लगेंगे आपसे टिप्स
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों