Eid-ul-Adha के मौके पर शरारा के साथ पहनें मीनाकारी इयररिंग्स के ये डिजाइन, आप पर ठहर जाएगी सभी की नजर

Eid-ul-Adha के मौके पर अगर आप शरारा पहन रही हैं, तो इसके साथ मीनाकारी इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे। इन इयररिंग डिजाइंस को स्टाइल कर, आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

meenakari earring designs for girls

इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का खास त्योहार ईद उल-अज़हा बस आने ही वाला है। इस खास मौके पर, घर को सजाना हो, लजीज पकवाना बनाना हो या खुद को संवारना, सभी चीजें पूरे शिद्दत से की जाती है। हमें पता है कि आप बकरीद पर क्या पहनने वाली हैं, यह अभी तक आपने तय कर ही लिया होगा। अगर इस मौके पर आप शरारा पहनने की सोच रही हैं, तो इसके साथ मीनाकारी इयररिंग्स खूब जचेंगे। मीनाकारी ज्वेलरी किसी भी लुक को एलिगेंट और रॉयल टच देती है। ये शरारा के साथ अच्छे से पेयर होंगे और आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना देंगे। यहां हम आपको मीनाकारी इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखा रहे हैं, जो आप इस खास मौके पर शरारा के साथ पहन सकती हैं।

मीनाकारी पर्ल झुमका इयररिंग

pearl jhumkis

इस तरह के इयररिंग्स शरारा सेट के साथ काफी अच्छे लगेंगे। आप इन्हें अपने आउटफिट के साथ मैचिंग में खरीद सकती हैं। यह एलीगेंट और क्लासी लुक देने में आपकी मदद करेंगे। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रूपये में मिल जाएंगे। पर्ल और मीनाकारी वर्क के साथ, ये इयररिंग्स आपके लुक में चार-चांद लगाएंगे। इसके साथ आप बालों में कर्ल करके फ्लोरल एक्सेसरीज स्टाइल कर सकती हैं।

मीनाकारी ड्रॉप इयररिंग्स

latest meenakari earring designs for festivals

मीनाकारी डिजाइंस में अक्सर जानवरों या पक्षियों की छवियां होती हैं। ये इयररिंग्स भी मोर शेप में डिजाइन किए गए हैं। अगर आप कुछ हैवी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो इस तरह के इयररिंग्स आपको रॉयल लुक दे सकते हैं। ये इयररिंग्स सभी फेस टाइप पर अच्छे लगेंगे और अगर आपका शरारा सेट ज्यादा हैवी नहीं है, तो सिंपल अटायर को क्लासी लुक देने में ये आपकी मदद करेंगे। इनके साथ आप बालों में बन बना सकती हैं। गले में हल्के से नेकपीस के साथ भी इन्हे पेयर किया जा सकता है।

कुंदन मीनाकारी चांदबाली

meenakari earring designs for round face girls

मीनाकारी चांदबाली के एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप हैवी चांदबाली नहीं पहनना चाहती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। वैसे, हैवी चांदबालियां भी शरारा सेट के साथ काफी खूबसूरत लगती हैं। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे। इनके साथ आप नेकपीस को अवॉइड करें और बालों को खुला रखें। इसके साथ आप ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Eid Fashion 2024: इस बार ईद पर स्टाइल करें गरारा, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha Mehndi Design 2024: ईद के मौके पर हाथों पर सजाएं गल्‍फ मेहंदी की ये बेमिसाल डिजाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP