कृति खरबंदा का ब्राइडल लुक आया सामने, गुलाबी जोड़े के साथ सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं एक्ट्रेस

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन को अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही चुनना चाहिए।

kriti kharbanda wedding pics

किसी न किसी सेलेब्रिटी की शादी की खबरें आए दिन देखने को मिल ही जाती है। वहीं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसी बीच ब्राइड यानी कृति खरबंदा का वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर आ चुका है।

वहीं आजकल सटल ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं एक्ट्रेस कृति खरबंदा के ब्राइडल लुक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और बताएंगे इस तरह का लुक री-क्रिएट करने के आसान टिप्स-

कृति खरबंदा के ब्राइडल लुक की खासियत क्या है?

एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक के लिए बेहद सिंपल स्टाइलिंग की है। वहीं कलर कॉम्बिनेशन में पिंक के 2 शेड्स को चुना गया है। इस तरह का सटल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन का वेडिंग लुक ज्यादातर दिन की शादी यानी सनलाइट में पहनने के लिए बेस्ट रहता है। कहा यह भी जा रहा है कि इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है। आउटफिट में पंजाबी टच देने के लिए फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है, जो देखने में फुलकारी डिजाइन जैसा नजर आ रहा है। वहीं बारीक सिप्पियों की मदद से वेडिंग ड्रेस को बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Wedding Look: शादी में दिखना चाहती हैं सिंपल और एलिगेंट तो रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक करें रीक्रिएट

कृति खरबंदा का ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइल कैसा है?

wedding look kriti kharbanda

एक्ट्रेस ने डे वेडिंग और आउटफीट के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से मेकअप को काफी सटल कलर में चुना है। वहीं पिंकिश नेचुरल और ड्युई बेस मेकअप के साथ बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर बन स्टाइल चुना गया है। बालों को कम्प्लीट लुक देने के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Divya Agarwal And Apurva Padgaonkar Wedding: फ्लोरल ब्राइडल लहंगे में नजर आईं दिव्या अग्रवाल, जानें पूरी डिटेल

कृति खरबंदा की वेडिंग ज्वेलरी

pulkit and kriti

ब्राइडल लुक के लिए एक्ट्रेस ने मॉडर्न स्टाइलिंग और पंजाबी कल्चर को ध्यान में रखते हुए एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया है। बता दें कि आउटफिट में वर्क भी ज्यादातर गोल्डन कलर से किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने डबल लेयर वाले स्टेटमेंट नेकलेस के साथ इयररिंग्स, ब्राइडल नथ, मांग टिका स्टाइल किया है। ब्राइडल चूड़े के लिए एक्ट्रेस ने मैजेंटा कलर को चुना है।

अगर आपको कृति खरबंदा के ब्राइडल लुक से जुड़ी ये खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP