जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो तरह-तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। इयररिंग्स से लेकर नेकपीस तो हम लड़कियां अक्सर ही पहनती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में मांग टीका को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। यकीन मानिए, मांग टीका स्टाइल करते के साथ ही आपका लुक पूरा बदल जाएगा। लेकिन यह केवल तभी संभव है, जब आप सही मांग टीका का चयन करें।
दरअसल, मार्केट में कई अलग-अलग तरह के डिजाइन्स के मांग टीका मिलते हैं, जिन्हें अक्सर हम बस उनकी खूबसूरती देखकर खरीद लेते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर डिजाइन हर किसी पर अच्छा ही लगे। इसके लिए पहले आपको अपने फेस शेप पर ध्यान देने की जरूरत होती है। यह कुछ ऐसे ही है, जिस तरह आप अपने बॉडी शेप को ध्यान में रखकर आउटफिट खरीदती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपके फेस शेप पर किस तरह का मांग टीका डिजाइन अच्छा लगेगा-
राउंड फेस शेप के लिए मांग टीका
अगर आपका फेस शेप राउंड है तो ऐसे में यकीनन आपके गाल थोड़े चौड़े होंगे और चेहरे की लंबाई और चौड़ाई करीब-करीब बराबर होगी। ऐसे में आप लंबा व सीधा मांग टीका स्टाइल करने की कोशिश करें। इससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा नजर आएगा। इसके अलावा, पेंडेंट स्टाइल मांग टीका भी आपके चेहरे को स्लिम दिखाएगा। कभी भी आपको बहुत चौड़े या गोल मांग टीके नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि ये आपके चेहरे को और भी गोल दिखा सकते हैं। मांग टीका पहनते समय पहले माथे का हिस्सा बीच में करें और बालों को दोनों तरफ थोड़ा वॉल्यूम दें, इससे लुक बैलेंस्ड लगेगा।
इसे भी पढ़ें-Maang Tikka Designs: छोटे माथे पर अच्छे लगेंगे ये 4 तरह मांग टीका, ऐसे करें डिजाइन पसंद
ओवल फेस शेप के लिए मांग टीका
ओवल फेस शेप की खास बात यह होती है कि इस पर लगभग सभी डिज़ाइन अच्छे लगते हैं। इसलिए, अगर आप चाहें तो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। आप कुंदन से लेकर मोती या माथा पट्टी भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपका माथा चौड़ा है तो डबल स्ट्रिंग वाला मांग टीका आप पर काफी अच्छा लगेगा।
डायमंड फेस शेप के लिए मांग टीका
डायमंड फेस शेप माथा पट्टी वाला मांग टीका काफी अच्छा लगता है। कोशिश करें कि उसमें पतली स्ट्रिंग जरूर हों। इसके अलावा, आप साइड टीका भी स्टाइल कर सकती हैं। कभी भी आप बहुत हैवी सेंट्रल मांग टीके ना पहनें। दरअसल, इस तरह के मांग टीके आपके गाल की हड्डियों को और हाइलाइट कर देंगे।
स्क्वेयर फेस शेप के लिए मांग टीका
स्क्वेयर फेस शेप के लिए गोल या डोम शेप वाले मांग टीके काफी अच्छे माने जाते हैं। आप चांद या सर्कुलर डिज़ाइन के मांग टीके स्टाइल करने का मन बना सकती हैं। लेकिन कभी भी ज्योमैट्रिक स्टाइल के मांग टीके को स्टाइल ना करें, क्योंकि ये आपकी जॉलाइन को और भी ज्यादा हाइलाइट करेंगे। एक सॉफ्ट लुक के लिए आप कर्ल लुक में ओपन हेयर रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Fashion Tips: इन आउटफिट्स के साथ पहनें नथ और मांग टीका, नजर आएंगी सबसे अलग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों