herzindagi
maang tikka designs for big forehead

चौड़े माथे के लिए परफेक्ट रहेंगे मांग टीके के ये डिजाइंस

मांग टिका पहनने से चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-19, 14:27 IST

आजकल सभी महिलाएं त्यौहारों से लेकर किसी भी शादी के फंक्शन तक के लिए मांग टीका पहनना पसंद करती हैं और इसे तरह तरह से अपने आउटफिट के साथ स्टाइल भी करती हैं।वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के मांगटीका देखने को मिल जाएंगे, लेकिन चौड़े माथे के लिए मांग टीका खरीदते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आपका माथा भी चौड़ा है और आप भी कंफ्यूज है कि किस तरह के डिजाइन वाला मांगटीका आपके लिए परफेक्ट है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं चौड़े माथे के लिए मांग टीके के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप दिवाली से लेकर किसी शादी के फंक्शन तक के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

चैन डिजाइन वाला मांग टीका 

chain maangtikka

इस तरह का मांग टीका आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। देखने में ऐसा डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आता है। ऐसा मांग टीका आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Diwali 2022 : दिवाली में पहन रही हैं अगर इंडो वेस्टर्न आउटफिट तो इन इयररिंग्स को करें स्टाइल

डबल डिजाइन मांग टीका 

double maangtikka

कुंदन और मोती के डिजाइन वाला देखने में काफी एलिगेंट नजर आ रहा है। इस तरीके का मांग टीका आपको मार्केट में करीब 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे केवल इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टी कलर मांग टीका 

multi color maang tikka

चौड़े माथे के लिए अगर आप बड़े साइज में इस तरह के मांग टिके को चुनेंगी तो आपके चेहरे का लुक काफी हटके नजर आएगा। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें : DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स

मिरर वर्क मांग टीका

mirror work maang tikka

अगर आप सिल्वर कलर ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इस तरीके का आप मांग टीका खरीद सकती हैं। सिल्वर मांग टीका आपको करीब 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का मांग टीका खासकर ब्लैक कलर की प्लेन ऑउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश नजर आता है।

यह विडियो भी देखें

मल्टी लेयर डिजाइन मांग टीका

multi layer maang tikka

इस तरह का मांग टीका देखने में काफी हैवी और स्टाइलिश नजर आता है। ऐसा मांग टीका आपको करीब 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये चौड़े माथे के लिए मांग टीके के लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।