फैशन ट्रेंड हर बार चेंज होता है। कई बार यह सीजन के हिसाब से चेंज होता है, तो कई बार यह फिल्मों में पहने हुए आउटफिट्स के हिसाब से चेंज होता नजर आता है। मेट गाला हो या कांस कोई न कोई इन्हें फॉलो करता नजर आता है। आजकल आउटफिट्स के साथ नथ और मांग टीका का फैशन काफी ट्रेंड में है। हर कोई इसे फॉलो करता नजर आता है। आप भी चाहें तो अपने अलग-अलग आउटफिट्स के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। जैसे कांस में भारतीय सिंगर सुनंदा शर्मा पहनें नजर आईं। इनके इस लुक को हर किसी ने पसंद किया। चलिए आपको बताते हैं आप किस आउटफिट्स के साथ इन्हें वियर कर सकती हैं।
शरारा सूट के साथ नथ और मांग टीका करें वियर (
)
अगर आप शरारा स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ अपने लुक को चेंज करने के लिए गले में नेकलेस नहीं बल्कि मांग टीका और नथ को स्टाइल करें। इस तस्वीर में ऋचा चड्डा ने इस तरह के लुक को क्रिएट किया है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि यह लुक हीरामंडी से इंस्पायर है। आप भी किसी फंक्शन या फेस्टिवल पर इसे ट्राई कर सकती हैं। मार्केट से आप शरारा के साथ पहनने के लिए स्टोन वर्क नथ और स्टोन वर्क मांग टीका खरीद सकती हैं।
अनारकली कुर्ता के साथ मांग टीका और नथ करें वियर (Mangtikka And Nath Designs)
View this post on Instagram
सिंगर सुनंदा शर्मा ने कांस पर अनारकली कुर्ता के साथ मांग टीका और नथ को स्टाइल किया। इस तरह के लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। आप भी इनके इस लुक को देखकर अपने हिसाब से मांगटीका और नथ को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके लिए आप छोटी नथ और छोटा मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मांग टीका और नथ आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Maang Tikka Designs:मांगटीका के नए डिजाइंस देखें और उन्हें स्टाइल करने का तरीका जानें
साड़ी के साथ वियर करें नथ और मांग टीका
साड़ी के साथ ज्वेलरी हमेशा अच्छी लगती है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप नथ के साथ मांग टीका स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के साथ वो अच्छी लगती हैं। इसके लिए आप राजस्थानी स्टाइल मांग टीका और नथ को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। आप इस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के नथ और मांग टीका 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।
आउटफिट्स के साथ आप नेकलेस नहीं बल्कि स्टाइल करें मांग टीका और नथ। इससे आपका लुक चेंज हो जाएगा। साथ ही, आपको कुछ नए डिजाइन की ज्वेलरी स्टाइल करने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: खुद को सजाएं रानी की तरह, पहनें इस तरह के मांगटीका
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra/ Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों