Karwa Chauth Designer Handbags Designs :करवा चौथ महिलाएं बेस्ट से बेस्ट आउटफिट स्टाइल करती हैं साथ परफेक्ट ज्वेलरी भी वियर करती हैं। लेकिन, अगर आप चाहती हैं कि आपके लुक में चार-चांद लग जाए तो आप ये डिजाइनर हैंडबैग करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं। हम आपको कुछ डिजाइनर हैंडबैग दिखा रहे हैं जो करवा चौथ पर आपके आउटफिट को ब्यूटीफुल लुक देने का काम करेंगे। वहीं इस डिजाइनर हैंडबैग कैरी करने के दौरान आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी हैंडबैग
अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी हैंडबैग अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस हैंडबैग में फ्लोरल पैटर्न में एम्ब्रॉयडरी की गई है साथ ही ये स्क्वायर शेप में है। इस हैंडबैग कैरी करने के दौरान आप स्टाइलिश नजर आएंगी इस फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी हैंडबैग को आप 1,000 से 2,000 रूपये में खरीद सकती हैं।
प्रिंटेड हैंडबैग
अगर आप डार्क कलर का आउटफिट पहन रही है तो आप इस तरह का प्रिंटेड हैंडबैग कैरी कर सकती हैं। इस हैंडबैग में बेहद ही खूबसूरत प्रिंट बनाया गया है। इस तरह का प्रिंटेड हैंडबैग आपके न्यू लुक देने का काम करेंगा और इस तरह का प्रिंटेड हैंडबैग आपको कई सारे ऑप्शन के साथ 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा।
इस तरह का मल्टी कलर प्रिंटेड ब्राउन हैंडबैग भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस हैंडबैग में बेहद ही खूबसूरत हाथी का प्रिंट बना हुआ है और इसे हैंडबैग को आप हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मिरर वर्क हैंडबैग
इस तरह का मिरर वर्क हैंडबैग भी स्टाइल करने के लिए बेस्ट है और इस मिरर वर्क हैंडबैग में जहां मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें कई सारे कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ है। इस तरह का हैंडबैग आप हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इस मिरर वर्क हैंडबैग को बनवा भी सकती हैं साथ ही बाजार और ऑनलाइन मार्केट से भी इसे खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:लुक को खूबसूरत बनाने के लिए इन एथनिक वियर के साथ पोटली बैग को करें स्टाइल
पैचवर्क हैंडबैग
यह पैचवर्क हैंडबैग भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है और अपने आउटफिट को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए आप इस तरह का पैचवर्क हैंडबैग कैरी कर सकती हैं और ये पैचवर्क हैंडबैग आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-decordill, gulabicity, perniaspopupshop, priyaasi, torani, theamyrastore
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों