फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के सिग्नेचर सीक्वेंस वर्क के हम सभी फैन बन चुके हैं। खासतौर पर सीक्वेंस साड़ी पहनने का क्रेज तो हर महिला के अंदर देखा जा रहा है। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें एक नहीं ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी।
आने वाले समय में सीक्वेंस का काम फैशन इंडस्ट्री में और भी बड़े स्वरूप में नजर आ सकता है, इसलिए यह कहना कि सीक्वेंस साड़ी सिल्क की साड़ी की तरह एवरग्रीन फैशन बन जाए गलत नहीं होगा।
ऐसे में आपके पास जो सीक्वेंस साड़ी है आप उसे लंबे वक्त अपने पास सहेज कर रख सकती हैं और जब तक चाहें कैरी कर सकती हैं। साड़ी के पुराने होने पर आप उससे दूसरे आउटफिट्स तक बनवा सकती हैं। लेकिन इन सबके लिए जरूरी है कि आप साड़ी की देखभाल ठीक प्रकार से करें।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको सीक्वेंस साड़ी को कैसे मैंटेन करके रखना है ताकि वह लंबे वक्त तक नई जैसे ही नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें- Saree Draping Tips: इन स्टेप्स को फॉलो करें और कॉटन साड़ी को आसानी से ड्रेप करना सीखें
कैसे करें क्लीनिंग
- सीक्वेंस साड़ी की सफाई बेहतर होगा कि आप किसी ड्राई क्लीनिंग कंपनी से ही करवाएं। अगर आप घर पर ही उसे क्लीन करना चाहती हैं, तो भूल से भी वॉशिंग मशीन में उसे न डालें।
- सीक्वेंस साड़ी को हाथों से रगड़ने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि सीक्वेंस वर्क खराब हो सकता है। आप लिक्विड वॉशिंग सॉल्यूशन में साड़ी को 10 मिनट के भिगों दें और फिर साफ पानी से वॉश करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको माइल्ड क्लोथ वॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करना है।
- साड़ी को भूल से भी ब्लीच न करें या फिर नींबू या फिटकरी के पानी से वॉश न करें। इससे सीक्वेंस पर चढ़ा रंग फेड हो सकता है।
कैसे साड़ी को सुखाएं
- घर पर साड़ी को वॉश करने के बाद आपको उसे सुखाना है तो डायरेक्ट धूप में कभी भी न डालें।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन के ड्रायर में अपनी साड़ी कभी भी सूखने के लिए न डालें।
- आपको यहां इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि आप हेयर ड्रायर या गर्म प्रेस के माध्यम से भी साड़ी को सुखाने का प्रयास न करें।
- आपको केवल पंखे की हवा में साड़ी को सुखाना है या फिर आप छांव में साड़ी को नेचुरल हवा में सूखने के लिए डाल सकती हैं।

कैसे करें स्टोर
साड़ी के सूखने के बाद उसे स्टोर करना है, तो पहले आपको उसे सेट करना होगा। सेट करते वक्त यह देखें कि सीक्वेंस वर्क आपस में कहीं फस न रहा हो। इसके बाद आप साड़ी को फोल्ड करने के बाद एक कॉटन के कपड़े का मोटा फोल्ड बनाएं और उसे प्रेस से गरम करें। फिर इस कपड़े से फोल्ड की हुई सीक्वेंस साड़ी को हल्का हल्का प्रेस करें। डायरेक्ट प्रेस रखने पर हो सकता है कि साड़ी में लगा सीक्वेंस जल जाए या फिर हार्ड हो जाए।
पहनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
- पहनते वक्त भी आपको सीक्वेंस साड़ी के साथ बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको सबसे पहले इसी बात का ध्यान रखना है कि जिन धागों की मदद से साड़ी में सीक्वेंस को टाका गया है, वह धागे टूट न जाएं। ऐसा होने पर सीक्वेंस निकल सकते हैं।
- इसके अलावा साड़ी में लगे सीक्वेंस आपस में फंसे नहीं। ऐसा हाने पर भी टूट कर बिखर सकते हैं और साड़ी खराब हो सकती है।
- जब आप साड़ी को सेट करने के लिए सेफटीपिन का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आपको पिन कपड़े पर लगानी सीक्वेंस पर पिन न लगाएं इससे वे बीच से टूट सकते हैं और साड़ी खराब हो सकती है।
तो अगर आपके पास भी सीक्वेंस साड़ी तो उसका ध्यान आपको इसी तरह से रखना होगा। इससे वह सालों साल नई जैसी बनी रहेगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों