अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

हम कभी-कभी युनिक दिखने के चक्कर में आउटफिट को स्टाइल करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं और जल्दबाजी के चक्कर में स्टाइलिंग पर खास ध्यान भी नहीं देते हैं। 

how to style your brother loose clothes in hindi

स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम और आप अपने वार्डरॉब में कई तरह के बदलाव करना काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल लूज कपड़े पहनने का चलन काफी देखा जा रहा है और इसे आप और हम कई तरह से स्टाइल करना भी काफी पसंद करते हैं।

लूज कपड़ों के लिए हम खासकर अपने भाई के कपड़ों को पहन लेते हैं, जो ज्यादातर हमारे लिए ओवरसाइज होते हैं। अगर आप भी अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कि आप कैसे उन ओवरसाइज कपड़ों को कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं फैशन क्वीन।

बैगी जींस

baggy jeans

आजकल बैगी जीन्स काफी चलन में है और इस तरह की जींस के साथ आप नार्मल बॉयज टी-शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप स्लिंग बैग को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप स्नीकर शूज को भी स्टाइल कर सकती हैं।(लेटेस्ट वेस्टर्न वियर)

इसे भी पढ़ें :ये वेस्टर्न वियर आपके लुक को बनाएंगे खास

ओवरसाइज टी-शर्ट

oversized t shirt

अक्सर भाई के कपड़े हमारे लिए ओवरसाइज होते हैं। बता दें कि इसे आप शॉर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं और स्पोर्टी लुक पा सकती हैं। टी-शर्ट के लिए आप प्रिंटेड डिजाइन में ग्राफ़िक पैटर्न को चुन सकती हैं। (स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल दिखने की टिप्स)

इसे भी पढ़ें :इन रंगों के कॉम्बिनेशन को पहनने से दिखेंगी पतली और लंबी

शर्ट के साथ

shirt styling tips

शर्ट को आप प्लेन क्रॉप टॉप या प्लेन टी-शर्ट के ऊपर कैरी कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए टॉर्न जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा लुक देखने में काफी कूल नजर आता है। इसके अलावा आप स्लीव्स को फोल्ड भी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP