herzindagi
recent western trends you can opt for in hindi

ये वेस्टर्न वियर आपके लुक को बनाएंगे खास

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए और इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-02-21, 13:48 IST

आए दिन फैशन इंडस्ट्री कुछ नया लेकर आ रही है और यही आखिर में लेटेस्ट फैशन भी बन जाता है। बात अगर वेस्टर्न वियर की करें तो आपको मार्केट में लगभग रोजाना ही कुछ न कुछ नया जरूर देखने को नजर आ ही जाएगा और मजे की बात तो ये है कि हम इसे बिना सोचे-समझे पसंद भी कर लेते हैं और स्टाइल भी करते हैं।

वहीं कई बार हम और आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट आउटफिट नहीं ढूंढ पाते हैं और कंफ्यूज होकर कुछ भी पहन लेते हैं। इसपर हमने फैशन डिजाइनर साध्वी ढंग से बात की। बता दें कि उन्होंने भी हमसे लेटेस्ट फैशन के बारे में काफी चीजें शेयर की। इसलिए आज हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में जो आजकल काफी चलन में दिख रहे हैं। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स ताकि आप दिखें स्टाइलिश।

लॉन्ग शर्ट्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

 

आजकल इस तरह का मॉडेस्ट फैशन काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि खूबसूरत शर्ट को डिजाइनर ब्रांड Valentino ने डिजाइन किया है। ऐसी शर्ट आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस तरह का लुक देखने में काफी विंटेज वाइब देने में मदद करता है। (इयररिंग्स के नए डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ड्राप इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : इन रंगों के कॉम्बिनेशन को पहनने से दिखेंगी पतली और लंबी

कलर ब्लॉकिंग

color blocking dress

निऑन जैसे लाउड कलर्स आजकल वेस्टर्न वियर से लेकर एथनिक तक काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं इस समर ड्रेस को Wendell Rodricks ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की ड्रेस आपको करीब 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। 

यह विडियो भी देखें

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मल्टी-कलर के बोहो स्टाइल सैंडल या व्हाइट स्नीकर शूज के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो कम्फ़र्टेबल कपड़ों में भी दिखेंगी स्टाइल क्वीन

ओवरसाइज लुक

oversize t shirts

आजकल ओवरसाइज कपड़ों को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में जितना ये स्टाइलिश नजर आता है, पहनने में ये उतना ही आरामदायक भी होता है। ऐसी मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 800 रुपये में मिल जाएगी। (लेटेस्ट वेस्टर्न वियर)

HZ Tip : ऐसे लुक के साथ आप बालों के लिए हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही चाहे तो स्लिंग बैग को कैरी कर लुक को युनिक बना सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको बताए गये ये फैशन इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड से जुड़ी जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।