इन रंगों के कॉम्बिनेशन को पहनने से दिखेंगी पतली और लंबी

आप बस अपने वॉर्डरोब में रंगों की फेरबदल कर लें तो भी आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी में एक गजब का बदलाव दिखेगा। आप रोजाना से थोड़ा अलग, ज्यादा खूबसूरत, थोड़ी-सी पतली और लंबी भी दिखने लगेंगी। 

Ankita Bangwal
colours combination to look tall and slim

क्या आपको भी लगता है फैशन सिर्फ पैटर्न्स और सुंदर और बोल्ड डिजाइन्स का नाम है? अतरंगी पैटर्न्स या डिजाइन्स से सिर्फ आप स्टाइलिश और फैशनेबल नहीं लगती हैं, बल्कि कलर का भी इसमें बड़ा हाथ होता है। अगर आप सही कलर कॉम्बिनेशन चुन रही हैं तो आपसे बेहतर फैशन सेंस और स्टाइल कोई नहीं जानता है।

रंगों का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह न सिर्फ हमारी पर्सनैलिटी को लेकिन हमारे पूरे लुक को भी एन्हांस करते हैं।

अब अगर आपकी हाइट छोटी है, आप थोड़ी-सी मोटी हैं और आप इन फ्लॉज़ के साथ भी ज्यादा कॉन्फिडेंट और सुंदर दिखना चाहती हैं तो रंगों के साथ खेलना आपको भी आना चाहिए।

आज हम आपके साथ ऐसे कुछ टिप्स शेयर करेंगे, जिनकी मदद से आप स्टाइलिंग को और भी खास बना सकती हैं।

कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स ऐसे चुनें

choose contrasting colours

डार्क और लाइट रंगों को एक साथ बेहतर ढंग से पहनने के लिए इस टिप का ख्याल जरूर रखें। उदाहरण के लिए, हल्के रंग के टॉप के विपरीत गहरे रंग की पैंट होने से आपके पैर लंबे दिखते हैं, जिससे आपका शरीर भी लंबा दिखेगा। हां मगर एक अन्य टिप यह भी ध्यान रखें कि जब आप इसके साथ जैकेट्स या कोट आदि पहनें तो इस ट्रिक को रिवर्स कर लें। डार्क टॉप के साथ लाइट बॉटम और जैकेट आपके लुक को शानदार बनाएगा।

एनालॉग कलर्स चुनें

अब एनालॉग रंग क्या हुए भला? दरअसल, ये वो रंग होते हैं कलर व्हील पर एक दूसरे के बगल में होते हैं। उदाहरण के लिए लाल, नारंगी और लाल-नारंगी एनालॉग कलर्स हैं। ऐसे रंग एक जैसे लगते हैं और एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह मेल खाते हैं।

कपड़ों में, सबसे अच्छा उदाहरण एक हल्के भूरे रंग की शर्ट या डेनिम जींस के साथ टी-शर्ट होगी। इन दोनों के बीच थोड़ा-सा कॉन्ट्रास्ट बनेगा जो एक स्ट्रीमलाइन लुक देगा। यह आपके शरीर को वर्टिकली स्ट्रेच करेगा, जिससे आप वास्तव में जितनी लंबी हैं, उससे अधिक लंबी दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें: अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स

एक कलर स्कीम चुनें

choose one colour scheme

इसका कारण यह है कि हर बार जब हम अपने कपड़ों में नए कलर्स जोड़ते हैं तो हम प्रवाह को रोक देते हैं, जिससे शरीर छोटा दिखने लगता है। अगर आपको कलर ब्लेंड करना है तो आप टॉप में कुछ चटख रंग पहनें और स्कर्ट या पैंट में इसी शेड को चुनें। इससे एक फ्लो बनेगा और हाइट भी लंबी दिखेगी।

ऐसे कलर कॉम्बो जो आपको लंबा दिखाएंगे-

1. नीला + ग्रे

यह एक क्लासिक कॉम्बिनेशन है जिसे कोई भी कैरी कर सकता है और ये कॉम्बिनेशन स्टाइल से कभी बाहर नहीं होते। ये कलर कॉम्बिनेशन शेड्स के जितने आसपास होंगे, हाइट बढ़ाने का प्रभाव उतना ही अधिक अच्छा होगा।

2. हरा + भूरा

यह प्राकृतिक, अर्थी कलर स्कीम ऐसी है जिसे कैरी करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से कैरी करती हैं, तो यह बहुत ही सौम्य दिख सकता है और यह छोटे कद की महिलाओं के लिए हॉरिजॉन्टल कॉन्ट्रास्ट तोड़ने में मदद करता है।

3. नीला + गुलाबी

इस कलर स्कीम के साथ आप कभी भी गलत नहीं हो सकती हैं। गुलाबी रंग के साथ-साथ नीले रंग के भी अलग-अलग शेड हैं, गुलाबी रंग (गुलाबी रंग का इतिहास) का ऐसा शेड चुनना जो आपकी त्वचा की रंगत को निखारे और नीले रंग का ऐसा शेड चुनें जो आपके ओवरऑल लुक को बेहतर बनाने में मदद करे। अगर आप इस कलर स्कीम में कॉन्फिडेंट नहीं हैं तो ऐसे प्रिंट चुनें जिनमें ये दो रंग पहले से ही मौजूद हों।

4. गोल्ड + काला

सोने के रंग से जुड़ी भव्यता और रॉयल्टी की भावना निश्चित रूप से आप छोड़ना नहीं चाहेंगी। काला एक ऐसा रंग है जिसका उपयोग मूल रूप से अधिक से अधिक रंगों को मिलाने के लिए किया जा सकता है और इसके साथ गोल्ड की मैचिंग बुरी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: हाइट है छोटी तो ऐसे करें कुर्ती की स्टाइलिंग, दिखने लगेंगी लंबी

choose all black

5. ऑल ब्लैक

काला रंग कभी भी स्टाइल और फैशन की दुनिया से बाहर नहीं हो सकता है। यह एक ऐसा रंग है जो आपके फ्लॉज़ को न सिर्फ छिपाता है बल्कि आपको आपका बेस्ट दिखने में मदद करता है। आप टॉप और बॉटम को ब्लैक चुनें या ब्लैक ड्रेसेस ऑप्ट करें। आप सबसे अलग, सुंदर और लंबी दिखेंगी (ब्लैक कलर कैसे बनाएं)।

अब आप भी अपने लिए कलर कॉम्बो चुनते हुए इन बातों का ध्यान रखें। इसके अलावा भी और ऐसे कलर्स हैं जो आपको अपने वॉर्डरोब में शामिल करने चाहिए। इन ट्रिक्स का मतलब यह हरगिज नहीं है कि आप अपने स्टाइल को पूरी तरह से छोड़ दें। अपने कलर्स, प्रिंट्स और डिजाइन्स में बसे थोड़ा बदलाव करें और दिखें सबसे अलग।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Disclaimer