DIY Handkerchief Top: घर पर रखे रुमाल से बनाएं टॉप, श्वेता महादिक से सीखे तरीका

 हम अक्सर बाजार से महंगे-महंगे टॉप खरीद लाते हैं। लेकिन कई बार सही फिटिंग न आने की वजह से वो हमारी वॉर्डरोब में रखे रह जाते हैं। ऐसे में आप घर पर रखे रुमाल से इसे तैयार करें। 

tips to make handkerchief top

जींस या स्कर्ट के साथ टॉप पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं, ताकि लुक भी अच्छा लगे। साथ ही, पैसे भी कम खर्च हो। लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता है। अगर हम पार्टी में जाते हैं, तो ज्यादा पैसे वाला टॉप ही कई बार समझ आता है। लेकिन वो एक बार पहनने के बाद हमारी अलमारी में ही रखा रह जाता है। ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक के बताए गए तरीका से घर पर रख रुमाल से अपने लिए टॉप डिजाइन कर सकती हैं। यह टॉप पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के टॉप को इन्होंने घर पर किया तैयार ।

टॉप बनाने के लिए सामान

How to design top

  • रुमाल- 5 से 6
  • कैचीं
  • सिलाई मशीन
  • अस्तर- टॉप के हिसाब से
  • लेस- नेकलाइन के डिजाइन के लिए

टॉप बनाने का तरीका

  • इसके लिए पहले अपना नाप लें।
  • सही फिटिंग को एक कागज में नोट कर लें।
  • फिर रुमाल की उसी नाप के हिसाब से कटिंग करें।
  • अब अंदर लगने वाले कॉटन के अस्तर को भी उसी हिसाब से काटें।
  • इसके बाद इसकी सिलाई शुरू करें।
  • जब टॉप बन जाए तो नेकलाइन को डिजाइन दिखाने के लिए इसमें लेस लगाएं।
  • आप चाहें तो इसे ओपन टॉप भी बना सकती हैं, या बंद डिजाइन वाला टॉप भी बना सकती हैं।
  • अगर ओपन है तो आगे की तरफ बटन लगाकर बो लगाएं। इससे यह फैंसी लगेगा।

इन बॉटम वियर के साथ टॉप करें स्टाइल

Top design tips

  • आप इस तरह के टॉप को अपनी डेनिम जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • टॉप पैंट के साथ भी पहनने के बाद अच्छा लगेगा।
  • अगर आप लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो इसे डेनिम स्कर्ट के साथ वियर करें। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा।
  • प्लेन डार्क कलर लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी इस टॉप को पहना जा सकता है।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक के बताए गए तरीका से जब आप घर पर टॉप बनाएंगी, तो इसके बाद बाजार से टॉप खरीदना भूल जाएंगी। इनकी वीडियो देखकर आप ऐसे और भी आउटफिट को डिजाइन कर सकती हैं। जिसे बनाकर आप उसे पार्टी से लेकर ऑफिस या किसी फंक्शन में भी पहनकर जा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP