स्टाइलिश लगना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अक्सर कुछ ऐसे कपड़ों को सर्च करते हैं, जिन्हें वियर करके लुक थोड़ा अलग लगे। वहीं कुछ ऐसे डिजाइन और पैटर्न को भी फॉलो करते हैं, जिसे पहनने के बाद हम पतली लगे। इस बार सिंपल टॉप की जगह वियर करें ब्रालेट टॉप। यह जींस, स्कर्ट और शॉर्ट्स हर किसी के साथ अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें आप स्टाइलिश भी लगती हैं। इसमें आपको पार्टी से लेकर आउटिंग पर पहनने वाले टॉप के डिजाइन मिल जाएंगे। चलिए आपको भी दिखाते हैं किस तरह के टॉप को आप वियर कर सकती हैं।
ट्रॉपिकल प्रिंट वाले ब्रालेट टॉप (Tropical Printed Bralette Crop Top)
अगर आप आउटिंग या बीच वेकेशन के लिए बाहर जा रही हैं, तो इसके लिए आप ट्रोपिकल प्रिंट वाले ब्रालेट टॉप को वियर कर सकती हैं। इसमें लुक काफी अच्छा लगता है। साथ ही, इस तरह के प्रिंट वाले टॉप को पहनने के बाद आपको फील भी बीच वाली आती है। इसे आप शॉर्ट्स, जींस, और स्कर्ट हर किसी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस टॉप के साथ लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए साथ में हूप्स इयररिंग्स और बन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के टॉप आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।
स्ट्राइप डिजाइन वाला ब्रालेट टॉप
अगर आपको स्टाइलिश लुक को अट्रैक्टिव बनाना है, तो इसके लिए आप इस स्ट्राइप डिजाइन वाले ब्रालेट टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। साथ ही, इसमें लुक भी अच्छा आता है। तस्वीर में नजर आने वाला टॉप स्क्वेयर नेकलाइन के साथ तैयार किया गया है। आप चाहें, तो इसे किसी और नेकलाइन के साथ खरीद सकती हैं। ब्लैक कलर है, तो यह लाइट कलर बॉटम के साथ पहनने के बाद अच्छा लगेगा। आप इस तरह के टॉप को एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के टॉप 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Bra Style Blouse: इन ब्रालेट ब्लाउज के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
नेट ब्रालेट टॉप करें स्टाइल
अगर आपको पार्टी के लिए लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप नेट ब्रालेट टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का टॉप पहनने के बाद अच्छा लगता है। साथ ही, इसे कोट या जैकेट के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें आपको पूरे टॉप पर सीक्वेंस वर्क डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इसकी स्टेप पतली मिलेंगी। इससे यह और भी स्टाइलिश लगेगा। इस तरह के टॉप मार्केट में आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे। जिसे आप स्कर्ट के साथ वियर करेंगी तो खूबसूरत लगेंगी।
इस बार लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए टी-शर्ट या सिंपल टॉप को नहीं बल्कि ब्रालेट टॉप को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। साथ ही, इसे आप वेकेशन से लेकर पार्टी हर जगह वियर कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में बिखेरना है जादू तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स को करें रीक्रिएट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों