herzindagi
printed top design  simple look

Top Designs : सिंपल लुक के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ये प्रिंटेड टॉप

अगर आप जींस के साथ सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के प्रिंटेड टॉप अपने जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के टॉप में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-08-21, 17:56 IST

ऑफिस गोइंग वुमन अक्सर ऑफिस में  जींस और टॉप वियर करती हैं साथ ही कई महिलाएं हैं जो आउटिंग के दौरान भी इस तरह का आउटफिट पहनती है। वहीं अगर आप सिंपल लुक चाहती है तो आप जींस के साथ ये प्रिंटेड टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के टॉप सिंपल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं और इन टॉप को वियर करने के बाद आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

कॉटन प्रिंटेड टॉप

Cotton Printed Top

अगर लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का टॉप स्टाइल कर सकती हैं। यह टॉप कॉटन फैब्रिक में है और इस टॉप फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। इस तरह के टॉप को आप व्हाइट कलर की जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस कॉटन प्रिंटेड टॉप आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 500 से 600 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।

इस टॉप के साथ झुमके या फिर सिंपल-सा चेन टाइप नेकलेक वियर कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप लोफ़र्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Crop Top For Women: गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट हैं ये क्रॉप टॉप, जो देंगी आपको स्टाइलिश और मॉर्डन लुक

फ्लोरल प्रिंट टॉप

floral print top

इस तरह का फ्लोरल प्रिंट टॉप भी आप ऑफिस या आउटिंग के दौरान वियर कर सकती हैं। इस तरह का टॉप आपको आसानी से मिल जाएगा जिसे आप ब्लैक या ब्लू जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।

इस टॉप के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

लीफ प्रिंट टॉप

leaf tops

स्टाइलिश लुक के आप इस तरह का टॉप पहन सकती हैं। इस टॉप में लीफ का बेहद ही खूबसूरत प्रिंट बना हुआ है साथ ही ये टॉप स्लीवलेस है। वहीं इस तरह के टॉप को ब्लू या ब्लैक कलर की जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह टॉप आप बाजार से ले सकती है साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये टॉप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 800 रुपये में मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इस टॉप के साथ आप झुमके या लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें: ट्रेंडी लुक के लिए बेज कलर पैंट के साथ स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit: Myntra,inweaveindia, fabindia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।