Diwali Blouse Designs: इस दिवाली हैवी वर्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट में ट्राई करें ये ब्यूटीफुल ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज डिजाइन के कई सारे ऑप्शन आपको ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप हवी साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ इन ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं।

Blouse designs tips

Blouse Designs: जब भी हम साड़ी खरीदने जाते हैं तो हमेशा उसके साथ पहनने वाले ब्लाउज को भी जरूर देखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसके हिसाब से ही हम अपना पूरा लुक क्रिएट करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमें साड़ी के साथ मिलने वाला ब्लाउज पसंद नहीं आता। इसकी वजह से हम इसे अलग कर देते हैं। ऐसे में आप हैवी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस डिजाइन और कलर का ध्यान रखना पड़ेगा

रेड हैवी वर्क साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज (How To Wear Saree In Different Ways)

Red saree blouse designs

अगर आप हैवी वर्क साड़ी पहन रही हैं तो इसके लिए आप उससे मैच करते हुए बॉर्डर के साथ साड़ी के ब्लाउज को डिजाइ करा सकती हैं। इसका सबसे बेस्ट ऑप्शन है अलग से फेब्रिक लेकर ब्लाउज बनवाना। इसमें आपको किसी तरह का डिजाइन क्रिएट कराने में दिक्कत नहीं होगी। आप इसमें प्लेन वर्क ब्लाउज भी बना सकती हैं वरना आप चाहे तो वर्क वाला ब्लाउज भी क्रिएट करा सकती हैं। इससे साड़ी का लुक और ज्यादा परफेक्ट लगेगा। ब्लाउज सिलवाने के लिए कपड़ा आपको मार्केट में मिल जाएगा। जिसे वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं।

हैवी वर्क साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज (Tips To Style Blouse)

Heavy Work saree velvet blouse

ज्यादातर लड़कियां हैवी वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में वो उसके साथ स्टाइल करने के लिए अलग कपड़े के ब्लाउज को सर्च करती हैं। अगर आपकी साड़ी (फैंसी साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन) नेट फैब्रिक में है और उसमें हैवी वर्क हुआ है तो इसके लिए आप वेलवेट वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा और भी कई सारे ऑप्शन हैं जो ट्राई किए जा सकते हैं। इसमें आप हाल्टर नेक ब्लाउज या फिर कट स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसका फेब्रिक इतना शाइनी होता है कि ये दिखने में भी काफी क्लासी होता है।

इसे भी पढ़ें: ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

पिंक कलर साड़ी के साथ पहने ये ब्लाउज (Blouse Designs For Heavy saree)

Pink saree with blue blouse

अगर आप पिंक कलर की हैवी बनारसी साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके कॉन्ट्रास्ट में आप ब्लू कलर के ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये कलर पिंक (स्लिम दिखने के लिए ब्लाउज डिजाइन) के साथ काफी अच्छा जाता है। आप चाहे तो प्लेन ब्लू ब्लाउज भी खरीदकर वियर कर सकती हैं। आपको ब्लाउज ऑप्शन ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

HZ Tips: इन साड़ी के साथ आप गोल्डन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ इस तरीके के कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज करें वियर तो लगेंगी करवा चौथ पर खूबसूरत।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP