herzindagi
Blouse design Idea

गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

गर्मी के मौसम में ट्रेंडी दिखने के लिए आपको इन ब्लाउज डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इन स्टाइल को कैरी करके आप कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लगेंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 11:24 IST

बदलते लाइफस्टाइल और ट्रेंड के साथ आजकल के फैशन में काफी बदलाव आ गया है। अब हर कोई स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करता है। जिसके कारण वो अलग-अलग तरीके के कपड़े डिजाइन कराते हैं। महिलाएं भी अपने लिए अलग-अलग डिजाइन की ड्रेस, गाउन या ब्लाउज बनवाती हैं, ताकि वो ट्रेंडी और स्टाइलिश लगे।

अगर आप भी ब्लाउज डिजाइन करवाने के बारे में विचार कर रही हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी डिजाइन बताएंगे। जिसको आप अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। इसको पहनकर आप खूबसूरत के साथ कॉन्फिडेंट भी फील करेंगी।

स्ट्रैपी नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन

neck line blouse

अगर आप हैंडलूम या कॉटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो उसके लिए आप स्ट्रैपी नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और ये हर शेप की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। इसमें आप साड़ी के कॉन्ट्रास के हिसाब से भी इसका डिजाइन सर्च कर सकती हैं।

बेल्ट डिजाइन

Belt blouse

अगर आप कुछ सिंपल डिजाइन की साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके लिए आप बेल्ट डिजाइन (ब्लाउज के डिजाइन) के ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं, क्योंकि इसे संभालना भी काफी आसान होता है। इसे आप और भी किसी आउटिफट के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

गर्मी के मौसम में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी काफी अच्छे लगते हैं। इसे आप फुल स्वील्स या फिर हॉफ स्वील्स में डिजाइन करा सकती हैं। यह डिजाइन आप पार्टी वियर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप काफी कम्फर्टेबल फील करेंगी।

कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

cut sleeves blouse

कट स्लीव्स ब्लाउज हर महिला को काफी अच्छा लगता है। इसको पहनना भी काफी आसान होता है। इन्हें आप लाइट वेट साड़ी, नेट या जार्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप पाइपिन या नेक पर कॉलर डिजाइन भी बनवाकर उसमें डोरी लगवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नेट ब्लाउज डिजाइन के लिए बॉलीवुड की इन डीवाज से लें इंस्पिरेशन

बटन बैक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो बटन बैक ब्लाउज डिजाइन सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसको आप पफी स्लीव्स के साथ बनवा सकती हं। इस डिजाइन में बैक पर बटन या फिर सीधे में क्रिस क्रॉस करके इन्हें लगवा सकती हैं। ये डिजाइन हैवी साड़ी या फिर नेट की साड़ी पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

टिप्स: ब्लाउज बनवाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि, जो डिजाइन आप बनवा रही हैं वो आपकी फिटिंग का हो क्योंकि बिना फिटिंग के ये सारे डिजाइन आपकी साड़ी के लुक को खराब कर देंगे।

अगर आपके पास भी कोई आइडिया है तो उसे हमारे कमेंट सेक्शन पर लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।