लगभग हर रोज हम सूट पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइंस भी आपको कई मिल जाएंगे। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो आजकल एक्सपेरिमेंटल फैशन का दौर चल रहा है, जिसे हम जैसे कई लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
दौर की बात करें तो आजकल वेडिंग रिसेप्शन तक में सूट को पहनना काफी पसंद किय जा रहा है। अगर आप भी अपने सूट लुक को थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो हम आपको दिखाने वाले हैं हैवी वर्क वाले सूट के लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप रोजाना से लेकर किसी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।
पेप्लम स्टाइल सूट डिजाइन
View this post on Instagram
शॉर्ट कुर्ती आजकल काफी चलन में है। इस खूबसूरत हॉल्टर नेकलाइन वाले सूट को डिजाइनर मोहित छाबरिया द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के हैवी और फैंसी सूट आपको स्ट्रैट शरारा के साथ रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip:इस तरह के लुक के साथहैवी इयररिंग्सको स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:भाग्यश्री की तरह जवां दिखने के लिए इन 3 तरह की साड़ियों को करें अपने वार्डरॉब में शामिल
मिरर वर्क सूट डिजाइन
मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से पेप्लम शॉर्ट कुर्ती स्टाइल मिरर वर्क सूट को पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर सीमा गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के ऑल ओवर डिजाइन सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाती है।
HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप फ्रंटब्रेड हेयर स्टाइलबनाकर बालों को ओपन छोड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Suit Designs For 50 Plus: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो सलवार-सूट के इन डिजाइंस को करें ट्राई
फ्लोरल डिजाइन सूट
अगर आप हैवी वर्क की जगह भरा हुआ और लाइट वेट डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का सूट आप मार्केट से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट सूट को डिजाइनर संध्या शाह ने डिजाइन किया है।
HZ Tip:इस तरह के सूट के साथ आपनेट के दुपट्टेको स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों