जींस फैशन का अहम हिस्सा रही है। हालांकि, इसमें नए-नए डिजाइन्स आते रहते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप कई बार लूज जींस खरीद लाती हैं? या फिर वजन घटने के कारण जींस ढीली हो जाती है? ऐसे में क्या आप भी जींस को बेकार समझकर पहनती नहीं है या फिर इसे फेंक देती हैं? अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं जिन्हें ट्राई कर आप लूज जींस को दोबारा से पहन पाएंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
क्या आपने हाल ही में अपना वजन कम किया है? ऐसे में आप अपनी फेवरेट जींस को पहन नहीं पा रही हैं क्योंकि वह ढीली हो गई है? निराश न हो क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपकी जींस टाइट हो जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और आप आसानी से जींस को वियर कर पाएंगी। इसके लिए आपको जींस के बटन को पास वाली बेल्ट में लगाना होगा। अब सामान्य तरीके से वापस से बटन लगा लें। लीजिए हो गई आपकी जींस टाइट।
हम सभी रूमाल का इस्तेमाल हाथ और मुंह पोंछने के लिए करते हैं। क्या आप जानती हैं आप रूमाल का इस्तेमाल अन्य कामों के लिए भी कर सकती हैं? आज हम आपको इससे जुड़ा एक आसान फैशन हैक बताएंगे। आप ढीली जींस को भी रूमाल की मदद से टाइट कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि ऐसे कैसे हो सकता है? तो हम आपको इसका तरीका बताएंगे। बस आपको जींस के दाईं या बाईं तरफ बेल्ट के अंदर रूमाल को डालना होगा। अब गांठ बांध लें। ऐसा करने से आपकी जींस टाइट हो जाएगी। आप चाहें तो रूमाल को आगे की तरफ भी बांध सकती हैं, लेकिन दाईं-बाईं बांधने से यह ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। (बेल बॉटम को स्टाइल कैसे करें)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:आपकी पुरानी जींस हो गई है टाइट और फेड? आजमाएं ये ट्रिक्स और फिर पहनिए
कई बार शॉपिंग करते वक्त हमें ऐसी जींस पसंद आती है जिसका साइज काफी बड़ा होता है। ऐसे में हम वह जींस बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं, लेकिन घर जाकर बेहद पछतावा होता है। इसके कारण पैसे भी बर्बाद होते हैं और मूड भी खराब हो जाता है।
लूज जींस को टाइट करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी, लेकिन यकीन मानिए इसका रिजल्ट अच्छा होगा। अगर आपकी जींस जरूरत से ज्यादा ढीली हो गई है तो यह हैक आपके काम आएगा। आपको इसके लिए पिन, कैंची, इलास्टिक, सुई-धागे की जरूरत पड़ेगी।
सबसे पहले जींस की बैकसाइड पर अंदर के तरफ कैंची से दो छोटे कट लगा लें। अब इलास्टिक के एक कोने पर पिन लगाकर इसे कट के अंदर डालें। अब कट को सुई-धागे की मदद से अंदर की तरफ सील लें। अब जब आप जींस पहनेंगी तो यह टाइट हो चुकी होगी। (क्यों होती है जींस नीले रंग की)
इसे भी पढ़ें:नई पैंट हो गई है टाइट तो इन ट्रिक्स को अपनाकर कर सकती हैं ढीली
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।