नई पैंट हो गई है टाइट तो इन ट्रिक्स को अपनाकर कर सकती हैं ढीली

अगर आप थोड़ी फैटी हो गई हैं और इसकी वजह से आपकी सारी पैंट्स टाइट हो गई हैं, तो आपके ये टिप्स काम आ सकते हैं।  

tips to loose tight pant at home

महिलाओं के वार्डरोब में पैंट हो या फिर जींस हमेशा शामिल रहती है। क्योंकि महिलाएं इसे लगभग हर ड्रेस के साथ आसानी से वियर कर लेती हैं। आप पैंट के साथ कुर्ती या फिर टॉप को डिफरेंट तरीके से पहन सकती हैं। लेकिन कई बार हमारी नई और फेवरेट जींस या फिर पैंट्स टाइट हो जाती हैं। किसी पैंट की बेल्ट टाइट हो जाती है, तो कोई पैंट साइड से टाइट हो जाती है।

हालांकि, टाइट पैंट को कई महिलाएं अपने घर में अपनी छोटी बहन या फिर किसी दूसरे को दे देती हैं और कुछ महिलाओं के वार्डरोब में यह ऐसे ही रखी रह जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी टाइट पैंट को ढीला करके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आप घर पर पैंट को आसानी से ढीला कर सकती हैं।

पैंट की बेल्ट पर लगाएं कपड़ा

How to fix tight pant loose

अगर आपकी पैंट की बेल्ट टाइट हो गई है, तो आप बेल्ट के पीछे कपड़ा लगा सकती हैं। जी हां, अगर आपकी नई पैंट की बेल्ट टाइट हो गई है, तो आप इसे अलग-अलग तरह से ढीला कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी बेल्ट को पीछे से या फिर साइड में कोई कलरफुल कपड़ा भी लगा सकती हैं। (धोने के बाद कलर्ड क्लॉथ हो जाते हैं फेड तो इन पांच टिप्स की लें मदद) इससे आपकी पैंट काफी खूबसूरत लगेगी और आप इसे आसानी से भी वियर कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-हाई वेस्ट पैंट को पहनते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

चैन लगाकर करें ढीला

how to loose tight jeans from thighs

कई बार पैंट ज्यादा टाइट नहीं है तो आप पैंट के साइड में या फिर आगे की ओर चैन भी लगा सकती हैं। इससे आपकी पैंट न सिर्फ स्टाइलिश लगेगी बल्कि यह आपको आसानी से फिट भी हो जाएगाी। (बॉडीशेप के हिसाब से पहनेंगी जींस पैंट) आपको बाजार में कई तरह की चैन मिल जाएंगी आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। इसके अलावा, आप अपनी पैंट में स्टाइलिश तरीके से चैन भी लगा सकती हैं जैसे-चैन को आप सीधे न लगाकर आढ़ा भी लगा सकती हैं।

साइड में लग सकती हैं डोरी

आपके पास टाइट पैंट को ढीला करने का एक और ऑप्शन है आप अपनी पैंट के साइड में डोरी भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी पैंट को साइड से काट लें और फिर इसमें डोरी डालने के लिए लुप्पी लगा लें। इसके बाद, आपको साइड में डोरी लगानी होगी डोरी लगाने के लिए आपको कई तरह स्टाइलिश कपड़े की डोरी मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं।

पैंट को कर सकती हैं स्ट्रेच

how to loose tight pant from hips

अगर आपकी पैंट हल्की टाइट हो गई है, तो इसे आप स्ट्रेच भी कर सकती हैं ताकि उसे आसानी से आप आसानी से पहन सकें। इसके लिए सबसे पहले आपको थोड़ा गर्म पानी लेना होगा और एक स्प्रे बॉटल में भरना है। इसके बाद आपको अपनी पैंट को हैंगर में टांग दें और फिर स्प्रे बॉटल से कमर और थाई के आसपास की जगहों पर छिड़काव करें। (हैंगर को इन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल) इसके बाद, पैंट को हैंगर में स्ट्रेच करते हुए टांग दें और स्ट्रेच किए हुए पोजीशन में इसे 20 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें बस आपकी पैंट थोड़ी ढीली हो जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-आपकी पुरानी जींस हो गई है टाइट और फेड? आजमाएं ये ट्रिक्स और फिर पहनिए

उम्मीद है कि आपको पैंट को ढीला करने के ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik, Google and 5-Minute Craft Youtube channel)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP