Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ के लिए सस्ते में पाएं स्टाइलिश लुक, वियर करें ये गोल्डन सूट

अगर करवा चौथ के मौके पर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का गोल्डन सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
image
करवा चौथ के मौके जो भी महिलाएं व्रत रखती हैं वो इस मौके पर सोलह श्रृंगार करती हैं। इसी वजह से इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये गोल्डन कलर का ये सूट वियर कर सकती हैं। इस सूट में जहां आप कंफर्टेबल रहेंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

फ्लोरल डिज़ाइन सूट

floral pattern suit

करवा चौथ पर मौके पर आप इस तरह का फ्लोरल डिजाइन सूट वियर कर सकती हैं। यह सूट गोल्डन कलर में है और इस सूट के साथ जो दुपट्टा है वो फ्लोरल पैटर्न में है। ये सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ फुटवियर में आप मोजरी साथ ही पर्ल वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Necklines: चबी है चेहरा तो सलवार-सूट के साथ इन नेकलाइन को करें ट्राई, आप दिखेंगी खूबसूरत

ऑर्गेंजा सूट

organza suits

यह ऑर्गेंजा सूट भी आप करवा चौथ पर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट में ऑर्गेंजा फैब्रिक में है और इस सूट में बेहद ही खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को पेंट स्टाइल सलवार के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

सिल्क सूट

silk suit designs (2)

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और इस सूट के सतह जो दुप्पटा हैं वो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये सूट 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

suit designs for karwa chauth न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लेयर्ड स्लीव कफ्तान सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Suit Designs: करवाचौथ लुक के लिए बेस्ट हैं गोटा-पट्टी लेस वाले ये सलवार-सूट

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,, inderatextiles

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP