फ्लोरल या ज्योमेट्रिक? अपने बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें सही प्रिंट

अमूमन हम अपने स्टाइल में कई तरह के प्रिंट्स को शामिल करते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि बॉडी टाइप के हिसाब से फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट में से क्या ज्यादा अच्छा लगेगा।
floral prints

यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी आउटफिट का प्रिंट आपके ओवर ऑल लुक को बदल सकता है। हर प्रिंट हर बॉडी टाइप पर अच्छा नहीं लगता है। यही वजह है कि कपड़ों को चुनते समय आपको उसके प्रिंट और अपने बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। आउटफिट में महिलाएं अक्सर फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट पहनना काफी पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप इस कशमकश में हैं कि इन दोनों प्रिंट से आप पर क्या ज्यादा अच्छा लगेगा तो ऐसे में आपको पहले अपने बॉडी टाइप पर फोकस करना चाहिए।

प्रिंट्स आपके बॉडी शेप को भी हाइलाइट या बैलेंस कर सकते हैं। मतलब, बात सिर्फ अच्छे दिखने की नहीं है, बल्कि उस आउटफिट की है जो आपको कॉन्फिडेंट और खूबसूरत फील कराए। फ्लोरल प्रिंट्स एक सॉफ्ट व फेमिनिन फील देता है, जबकि ज्योमेट्रिक प्रिंट्स बोल्ड और मॉडर्न लुक देते हैं। हालांकि, आपको इसे चुनते समय सिर्फ मूड ही नहीं, बल्कि अपने बॉडी टाइप का भी ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आपके बॉडी टाइप के अनुसार फ्लोरल या ज्योमेट्रिक प्रिंट आप पर क्या ज्यादा अच्छा लगेगा-

किस बॉडी टाइप पर फ्लोरल प्रिंट्स अच्छे लगेंगे

printed dress

फ्लोरल प्रिंट्स आपके लुक को सॉफ्ट व फेमिनिन फील देते हैं। आप फ्लोरल प्रिंट्स में छोटे व बड़े प्रिंट्स को चुन सकती है। कुछ खास बॉडी टाइप पर फ्लोरल प्रिंट्स काफी अच्छे लगते हैं।

ये भी पढ़ें: समर सीजन में न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

एप्पल शेप बॉडी टाइप

एप्पल शेप का पेट वाला हिस्सा थोड़ा भारी लगता है। ऐसी महिलाओं को डार्क कलर वाले फ्लोरल्स या बॉर्डर्स पर प्रिंट वाले कपड़े पहनने चाहिए। आप वर्टिकल प्रिंट्स वाले लूज फ्लोरल प्रिंट्स टॉप्स पहनें। इससे बॉडी लंबी दिखती है। आपको कभी भी पेट वाले हिस्से पर बड़े और ब्राइट फ्लोरल प्रिंट्स पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उस हिस्से पर अधिक फोकस होता है।

ओवरग्लासशेप बॉडी टाइप

अगर आपकी बॉडी टाइप आवरग्लास शेप है तो आप किसी भी तरह के फ्लोरल प्रिंट्स को स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको अपने साइज का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी हाइट छोटी हो तो छोटे प्रिंट्स और लंबी हों तो बड़े प्रिंट्स पहनना अच्छा रहता है।

रेक्टेंगल शेप बॉडी टाइप

रेक्टेंगल शेप बॉडी टाइप पर भी फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेस काफी अच्छे लगते हैं। कोशिश करें कि आप घेरदार या रफल्स वाले फ्लोरल को ट्राई करें। कभी भी बहुत छोटे और सिंपल फ्लोरल प्रिंट्स ना पहनें, क्योंकि वो आपको फ्लैट लुक दे सकते हैं।

किस बॉडी टाइप पर ज्योमेट्रिक प्रिंट्स अच्छे लगेंगे

geometric print

ज्योमेट्रिक प्रिंट्स आपको मॉडर्न, स्मार्ट और स्ट्रक्चर्ड लुक देता है। ज्योमेट्रिक प्रिंट्स में आप स्ट्राइप्स से लेकर ज़िग-ज़ैग और एब्सट्रैक्ट शेप्स को चुन सकती हैं।

पीयर शेप बॉडी टाइप

अगर आपका बॉडी टाइप पीयर शेप है तो ऐसे में आप अपर बॉडी में में हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स या ज्योमेट्रिक डिज़ाइन वाले टॉप्स पहन सकती हैं। कभी भी बॉटम्स में हैवी ज्योमेट्रिक प्रिंट्स ना पहनें।

एप्पल शेप बॉडी टाइप

एप्पल शेप में चेवरॉन पैटर्न आपको स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। साथ ही, वर्टिकल स्ट्राइप्स भी पेट को लंबा दिखाती हैं। आपको कभी भी पेट के पास हॉरिजॉन्टल प्रिंट्स नहीं पहनने चाहिए।

आवरग्लास शेप बॉडी टाइप

आवरग्लास शेप पर सिंमेट्रिकल प्रिंट्स काफी अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो ज्योमेट्रिक प्रिंट्स वाली रैप ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा भी बना सकती हैं।

रेक्टेंगल शेप बॉडी टाइप

बोल्ड और अलग-अलग शेप्स वाले ज्योमेट्रिक प्रिंट्स आपकी बॉडी को शेप देने में मदद करते हैं। आप अपने लुक को उभारने के लिए बेल्ट्स या पेपलम स्टाइल ज़रूर ट्राई करें। कभी भी आप बहुत सिंपल या एक जैसे प्रिंट्स वाले आउटफिट को ना पहनें।

ये भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में बॉडी शेप के अनुसार स्टाइल करें लहंगा, दिखेंगी गार्जियस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP