समर सीजन में न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

अगर आप समर सीजन में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं।
floral print dress

गर्मियों के मौसम में महिलाएं कुछ इस तरह का आउटफिट स्टाइल करना पसंद करती हैं जिसमें वो कंफर्टेबल रहे साथ ही, खूबसूरत भी नजर आए। वहीं, अगर आप गर्मियों के मौसम में न्यू लुक चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस का चुनाव कर सकती हैं। यह फ्लोरल ड्रेस समर सीजन में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसे स्टाइल करने के बाद आप सुंदर भी नजर आएंगी।

फ्लोरल डिजाइन फुल स्लीव्सड्रेस

floral print dress (7)

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है साथ ही ये फुल स्लीव्स में है। इस तरह की ड्रेस समर में जहां स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस ड्रेस को वियर करने से टैनिंग की समस्या भी पैदा नहीं होगी। साथ ही, आप कंफर्टेबल भी रहेगी। इस तरह की ड्रेस को आप 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह की ड्रेस आप पार्टी या किसी फैमिली फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। इस ड्रेस में अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप हील्स साथ ही, इयररिंग वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वेकेशन के हर मोमेंट को बनाएं स्टाइलिश, ट्राई करें ये ट्रेंडी मैक्सी ड्रेसेस

फ्लोरल मिडी ड्रेस

floral print dress (8)

अगर आप डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल मिडी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। यह ड्रेस 3/4 स्लीव्स साथ ही, लॉन्ग है और ये ड्रेस न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप कहीं घूमने जाने के दौरान वियर कर सकती हैं। इस तरह कीड्रेस आप 900 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप लेस वर्क फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं।

floral print dress (9)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की ब्लैक और व्हाइट मिडी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

साइड स्लिट फ्लोरल ड्रेस

floral print dress (10)

फ्लोरल पैटर्न में आप इस तरह की साइड स्लिट ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस ड्रेस को आप बीच पर घूमने के दौरान वियर कर सकती हैं और इस ड्रेस को आप 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप स्टाइलिश फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस इवेंट में मैक्सी ड्रेस में पाएं परफेक्ट प्रोफेशनल और ग्रेसफुल लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:myntra,inchingindia,lifestylestores, myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP