बीच पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेसस, जानें कैसे करें इन्हें स्टाइल

बीच पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेसस, जानें कैसे करें इन्हें स्टाइल

floral print dress for beach party

पार्टी में जाने का मौका कभी-कभी मिलता है और इस मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। ऐसा ही बीच पार्टी को लेकर भी है। दरअसल, बीच पार्टी के दौरान महिलाएं ऐसे आउटफिट की तलाश में होती हैं जिसमे वो स्टाइलिश नजर आए साथ ही कंफर्टेबल भी रहे। वहीं अगर आप बीच पार्टी के दौरान बेस्ट नजर आना चाहती हैं तो आप ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस का चुनाव कर सकती है।

फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस

floral print midi dresses

इस तरह की ड्रेस बीच पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह मिडी ड्रेस कॉटन फैब्रिक में है और इस तरह की ड्रेस में आप स्टाइलिश नजर आएंगी। वहीं इस तरह की ड्रेस को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये ड्रेस सस्ते दाम में मिल जाएंगी। यह ड्रेस आप 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप स्लिपर्स या फिर हील्स भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Fashion Tips: स्लिट कट ड्रेस में लुक लगेगा अट्रैक्टिव, इन बातों का रखें ध्यान

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस

floral print maxi dress

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं और अट्रैक्टिव नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का आउटफिट चुनाव कर सकती हैं। यह आउटफिट विस्कोस रेयान फैब्रिक में है और वन थर्ड स्लीव्स में आता है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप फ्लैट्स साथ ही हील्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह का आउटफिट आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं साथ ही बाजार से भी आप इस तरह का आउटफिट 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

ए-लाइन मिडी ड्रेस

A Line Midi Dress for beach party

यह ड्रेस में बीच लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह ड्रेस पॉलिएस्टर फैब्रिक में है साथ ही ये शोर्ट और पफ स्लीव्स में आती है। इस तरह की ड्रेस को के साथ जूती वियर कर सकती हैं साथ ही इस आउटफिट के हिसाब से आप फ्लैट्स भी वियर कर सकती हैं।

यह आउटफिट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही बाजार से भी आप यह आउटफिट 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Rainbow Outfit Designs: स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें रेनबो कलर आउटफिट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

Image Credit : myntra,getketch

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP