जीन्स एक ऐसा बॉटम वियर है, जो आजकल हर किसी की वार्डरोब का हिस्सा बन चुका है। चाहे लड़के हो या लड़की, हर कोई जीन्स को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहता है। इतना ही नहीं, आजकल मार्केट में कई तरह की अलग-अलग स्टाइल जैसे लो-वेस्ट, हाई वेस्ट, रिप्ड व बॉयफ्रेंड जीन्स आदि मिलती हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि हम किसी भी स्टाइल की जीन्स को खरीद लाती हैं और फिर उसे पहनती हैं। लेकिन हर जीन्स आप पर अच्छी लगे, यह जरूरी नहीं है।
अगर आप अपने बॉडी शेप को ध्यान में रखकर जींस खरीदती व पहनती हैं तो इससे आपका लुक स्टनिंग आता है। जहां तक बात पियर शेप बॉडी की है तो वे अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करने के लिए हाई वेस्ट से लेकर बूटकट जीन्स तक कई तरह की स्टाइलिश जींस को पहन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पियर शेप की महिलाओं के लिए कौन सी जीन्स अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं-
हाई-वेस्ट जीन्स
पियर शेप महिलाओं के लिए हाई-वेस्ट जींस एक अच्छा ऑप्शन मानी जाती हैं। क्योंकि यह आपकी नेचुरल वेस्टलाइन से ऊपर आती है, जिससे आपकी कमर को अधिक डिफाइन लुक मिलता है। इतना ही नहीं, इस तरह की जीन्स आपके पैरों को भी लंबा दिखाती हैं, जिससे आप और भी ज्यादा लंबी नजर आती है। आप इस जीन्स को केजुअल्स से लेकर आउटिंग्स तक कहीं पर भी स्टाइल कर सकती हैं।
बूटकट जीन्स
अगर आप जीन्स में एक क्लासिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बूटकट जीन्स को स्टाइल करना अच्छा विचार हो सकता है। इस तरह की जींस आपके चौड़े हिप्स को बैलेंस करने में मदद कररती है। साथ ही साथ, इससे नीचे की तरफ हल्का सा फ्लेयर अधिक समान सिल्हूट बनाता है। जिसकी वजह से आपके पैर लंबे नजर आते हैं और आपकी कमर पर अधिक ध्यान जाता है। आप इस जीन्स को रिलैक्सिंग मूड में पहन सकती हैं।
वाइड-लेग जीन्स
पियर शेप की महिलाएं वाइड लेग या प्लाज़ो जीन्स पहनने का मन भी बना सकती हैं। इस तरह की जीन्स पैरों के निचले हिस्से पर वाल्यूम एड करती हैं, जिससे आपके हिप्स को एक बैलेंस लुक मिलता है। साथ ही साथ, इससे आपकी कमर को अधिक डिफाइन लुक भी मिलता है। आप इस तरह की जीन्स को टक-इन टॉप के साथ पहन सकती हैं और अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें- स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखने के लिए पहनें ये फैंसी जींस
मॉम जीन्स
पियर शेप की महिलाओं पर मॉम जीन्स बहुत ही अच्छी लगती हैं। वे ना केवल पैरों को लंबा दिखाने में मदद करती है, बल्कि हिप्स और थाइज के आसपास हल्का लूज नजर आती हैं। जिसकी वजह से आपका लुक काफी स्टनिंग लगता है। अगर आप उनमें से जिन्हें केजुअल्स में जीन्स पहनना कंफर्टेबल नहीं लगता है तो एक बार आप मॉम जीन्स पहनकर देखिए। यकीन मानिए, आपको अपना स्टाइल काफी यूनिक और कंफर्टेबल फील होगा।
यह भी पढ़ें- आउटिंग के दौरान चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो जींस के साथ स्टाइल करें ये टॉप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों