Google Year In Search 2023: इन साल ये फैशन मोमेंट्स रहे ट्रेंड का हिस्सा

Fashion Trends: इस साल आर्टिस्टिक प्रिंट्स और क्रोशे आउटफिट्स ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा, कट आउटफिट भी काफी पसंद किए गए हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-01, 19:06 IST
fashion trends of year

कहा जाता है कि फैशन हमेशा रिपीट होता है। फैशन न केवल सीजनल होता है बल्कि एवरग्रीन होता है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड फॉलो करना जरूरी है। क्लोथ लेयरिंग से लेकर अन्य को एक्सेसरीज़ के रूप में इस्तेमाल करना, यही फैशन है।

हर साल कपड़ों से लेकर ज्वेलरी में फैशन ट्रेंड करते हैं। साल 2023 खत्म होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको इस साल के कूलेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे।

शिमरी आउटफिट्स

shimmery outfits

शिमरी आउटफिट्स पर आसानी से नजर पड़ जाती है। पार्टी से लेकर शादी के लिए शिमरी आउटफिट्स परफेक्ट चॉइस हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में इस डिजाइन के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं।

90 के दशक के बाद दोबारा से शिमरी और मैटेलिक आउटफिट का फैशन ट्रेंड में था। साल 2023 में भी यह फैशन ट्रेंड किया। इसमें आपको मैटेलिक स्कर्ट, ड्रेस, जैकेट और फुटवियर भी मिल जाएंगे।

सीक्वेन आउटफिट्स

sequin outfits

इस साल फैशन ट्रेंड में सीक्वेन आउटफिट्स का बोलबाला रहा। सीक्वेन ड्रेस और साड़ी का ट्रेंड फॉलो किया गया। खासतौर पर ज्यादातर एक्ट्रेसेस सीक्वेन आउटफिट में नजर आईं। सीक्वेन आउटफिट की खासियत यह है कि इसे पहन लुक बेहद अलग नजर आता है। सीक्वेन के साथ ज्यादा मेकअप और स्टाइलिंग की भी जरूरत नहीं होती है। इसलिए सीक्वेन आउटफिट को इस साल काफी पसंद किया गया।

इसे भी पढ़ें:Google Year In Search 2023: दिल छू गए ये फैशन मोमेंट्स

फ्लोर क्लोथ्स

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

फ्लोरल क्लोदिंग का फैशन ट्रेंड 1970 में आया था। इस साल ड्रेसिस, स्कर्ट, साड़ी, सभी आउटफिट्स में फ्लोर प्रिंट देखने को मिले। फ्लोरल पैटर्न्स मिनिमल होते हैं,जिससे लुक यंग और रेडियंट नजर आता है। (ब्लैक साड़ी डिजाइंस देखें)

इसे भी पढ़ें:Google Year In Search 2023:इस वर्ष चर्चा में रहे साड़ी के ये लुक्स

कार्गो पैंट्स

पैंट्स परफेक्ट फिटिंग की हो, तो लुक बेहद अच्छा लगता है। पैंट्स के साथ कुर्ती से लेकर टॉप तक, अलग-अलग आउटफिट कैरी किए जा सकते हैं। पैंट्स के फैशन में भी बदलाव आता है।

कार्गो पैंट्स का फैशन बेहद पुराना है। इस साल कार्गो पैंट्स दोबारा से फैशन ट्रेंड का हिस्सा रही। कार्गो पैंट्स देखने में बेहद क्लासी लगती है।

कार्गो पैंट्स में कैजुअल और बैगी लुक काफी पसंद किया गया। इस पैंट को आप फंकी टी शर्ट और ओवरसाइज्ड टी-शर्ट जैसे टॉप पेयर कर सकती हैं। यह आउटफिट कंफर्टेबल के साथ वर्सटाइल भी हैं।

कट आउट आउटफिट्स

कट आउट आउटफिट्स इस साल फैशन ट्रेंड में थे। टॉप से लेकर गाउन में यह डिजाइन काफी पसंद किया गया। हाल ही में दिशा पाटनी ने एक इवेंट में कट आउट गाउन पहना था।

कट आउट गाउन काफी ग्लैमरस लुक देते हैं। आपको कट आउट गाउन में भी वैरायटी मिल जाएगी। इसमें सीक्वेन से लेकर सिंपल गाउन डिजाइन शामिल हैं।

इस साल ये फैशन ट्रेंड्स किए गए पसंद।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP