क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

साड़ी का कलर चुनने से पहले अपने स्किन कलर और लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है।

black saree designs hindi

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए साड़ी को तरह-तरह से स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो ब्लैक कलर एवरग्रीन है, लेकिन आजकल इस कलर को साड़ी के लिए काफी पसंद किया जाने लगा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आप और हम जैसे लोग भी इसे काफी तरह से स्टाइल कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं ब्लैक कलर की साड़ी के कुछ नए पैटर्न्स और डिजाइंस, जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई।

नेट साड़ी

karisma kapoor black saree

यह नेट साड़ी डिजाइनर सब्यासच्गी द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए केवल स्टड्स इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी पतली बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहती है।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

सीक्विन साड़ी

kriti sanon black saree

इस तरह की साड़ी खासकर यंग गर्ल्स पहनना बेहद पसंद करती हैं। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन आप चाहे तो इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी खरीद सकते हैं। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। मेकअप के लिए आप ग्लॉसी लुक चुनें और बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स चुन सकती हैं।(साड़ी के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

vidya balan black saree

आजकल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर इस तरह के एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर निकिता महाइसलकर द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह में मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई ये ब्लैक कलर की साड़ी डिजाइंस पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP